NPS Balance Check: आपके NPS खाते में कितनी रकम है जमा, इस आसान प्रॉसेस से करें चेक

नौकरी करने वालों के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) रिटायरमेंट फंड जुटाने के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है। अगर आपका NPS अकाउंट है और आप घर बैठे बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए बेहद आसान प्रॉसेस है।

National Pension System: नौकरी करने वालों के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) रिटायरमेंट फंड जुटाने के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है। इस स्कीम में नौकरी के दौरान पैसा जमा करते हैं, जो रिटायरमेंट के बाद हमें पेंशन के रूप में मिलता है। रिटायर होने पर ये स्कीम आपको एकमुश्त फंड देने के साथ ही मंथली पेंशन का फायदा भी देती है। अगर आपका NPS अकाउंट है और आप घर बैठे बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए बेहद आसान प्रॉसेस है, जिसके जरिए आप आसानी से खाते में जमा रकम देख सकते हैं।

NSDL पोर्टल के जरिए ऐसे चेक करें बैलेंस

Latest Videos

- सबसे पहले NSDL पोर्टल पर जाएं। यहां लॉगिन करने के बाद अपना परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) दर्ज करें।

- इसके बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालने के साथ ही कैप्चा कोड सबमिट करें।

- फिर Holding Statement के ऑप्शन को सेलेक्ट कर ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट पर टैब करें।

- इसके बाद कुछ ही देर में आपको NPS अकाउंट में जमा रकम के बारे में पता चल जाएगा।

SMS के द्वारा ऐसे चेक करें NPS खाते का बैलेंस

- आप चाहें तो SMS के जरिए भी अपने एनपीएस अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

- इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9212993399 पर मिस्ड कॉल करना होगा। इसके बाद कुछ ही देर में आपको एक SMS मिलेगा, जिसमें आपके खाते में जमा रकम से जुड़ी पूरी जानकारी होगी। ध्यान रहे कि आपको रजिस्टर्ड मोबाइल से ही एसएमएस करना है, वरना आप बैलेंस नहीं जान पाएंगे।

UMANG ऐप के जरिए ऐसे चेक करें बैलेंस

- आप चाहें तो उमंग ऐप के जरिए भी अपने NPS खाते में जमा रकम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

- इसके लिए अपने मोबाइल में सबसे पहले उमंग ऐप डाउनलोड कर लें।

- इसके बाद इसमें लॉगिन करें और NPS के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा। इसमें Current Holding के ऑप्शन को चुनें।

- इसके बाद अपना परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) और पासवर्ड सबमिट करें।

- कुछ ही देर में आपके खाते में जमा रकम का ब्योरा सामने दिख जाएगा।

क्या है NPS?

NPS यानी राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम की शुरुआत 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए हुई थी। हालांकि 5 साल बाद यानी 2009 में इसे सभी के लिए खोल दिया गया। राष्ट्रीय पेंशन योजना रिटायरमेंट के लिए एक स्वैच्छिक और लॉन्‍ग टर्म निवेश स्‍कीम है। NPS में 18 से लेकर 60 साल की उम्र तक के लोग निवेश कर सकते हैं। स्कीम की अवधि पूरी होने के बाद आप अपनी कुल जमा राशि का 60 प्रतिशत तक निकाल सकते हैं। बाकी 40 प्रतिशत का उपयोग एन्युटी के लिए किया जाता है। ताकि निवेशक को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन मिल सके।

ये भी देखें : 

Chandrayaan 3 की कामयाबी के बाद स्पेस सेक्टर से जुड़े ये 10 शेयर करा सकते हैं मालामाल

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts