रक्षाबंधन पर जाना है घर, नहीं मिल रहा ट्रेन का टिकट, जानें सस्ते में फ्लाइट बुक करने का जुगाड़

रक्षाबंधन पर ट्रेन की टिकट बुक हो चुकी है। अब तत्काल ही ऑप्शन बचा है। तत्काल में टिकट की बुकिंग हो पाना इतना आसान नहीं होता है। ऐसे में फ्लाइट से घर जा सकते हैं। कुछ ट्रिक्स से सस्ते में फ्लाइट का टिकट बुक कर सकते हैं।

बिजनेस डेस्क : रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) पर घर जाना है लेकिन ट्रेन की टिकट नहीं मिल रही है। ऐसे में आप फ्लाइट का ऑप्शन चुन सकते हैं। हालांकि, फेस्टिव सीजन में टिकट (Flight Tickets) थोड़े महंगे हो जाते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप सस्ते में ऑनलाइन फ्लाइट टिकट बुक कर पाएंगे और अपनी बहन से राखीं बंधवाने घर जा सकते हैं।

1. कब बुक करें फ्लाइट का टिकट

Latest Videos

इस बार राखी का त्योहार 30 अगस्त, 2023 को सेलिब्रेट किया जाएगा। ऐसे में फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं। हालांकि, अगर आप वीकेंड की बजाय किसी वीक डे पर टिकट बुक करते हैं तो काफी हद तक संभव है कि आपको टिकट सस्ते दाम पर मिल जाएं।

2. कहां से बुक करें फ्लाइट टिकट

रक्षाबंधन पर गांव जाने के लिए फ्लाइट का टिकट बुक करना हो सबसे पहले एक से ज्यादा सर्च इंजन पर फ्लाइट टिकट सर्च करें। क्योंकि, हर सर्च इंजन पर कीमत एक जैसी होने की कम ही उम्मीद होती है। ऐसे में कुछ सर्च इंजन पर सस्ते दाम पर फ्लाइट का टिकट मिल जाएगा।

3. Incognito Mode का करें इस्तेमाल

फ्लाइट टिकट की बुकिंग वेबसाइट्स और सर्च इंजन आपकी सर्च हिस्ट्री को सेव करके रखती है। ऐसे में जब एक ही रूट और एक ही टाइम पर बार-बार फ्लाइट चेक करते हैं तो वेबसाइट्स रेट्स को बढ़ाने लगती हैं। ऐसे में इनकॉग्निटो मोड पर फ्लाइट का टिकट सर्च करना बेहतर हो सकता है।

4. फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम से हेल्प

अधिकरत बड़ी एयरलाइंस लॉयल अपने कस्टमर्स के लिए फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम (Frequent Flyer Program) चलाती हैं। इसका मतलब ये हुआ कि अगर आप किसी एक ही एयरलाइन से कई बार और लगातार सफर करते हैं तो इससे टिकट बुक करने पर टिकट पर छूट का फायदा मिल सकता है।

5. डील्स और डिस्काउंट का उठाएं फायदा

रक्षाबंधन काफी बड़ा फेस्टिवल है। ऐसे में एयरलाइंस और बुकिंग साइट्स की तरफ से सोशल मीडिया पर खास ऑफर्स भी कस्टमर्स को दिए जाते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर इन्हें फॉलो कर आप डिस्काउंट्स और डील्स का फायदा उठाकर सस्ते में फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

रक्षाबंधन पर भाई को बनाकर खिलाएं नारियल खोया की बर्फी, सिर्फ 3 इनग्रेडिएंट से 10 मिनट में हो जाएगी तैयार

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा