
बिजनेस डेस्क : रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) पर घर जाना है लेकिन ट्रेन की टिकट नहीं मिल रही है। ऐसे में आप फ्लाइट का ऑप्शन चुन सकते हैं। हालांकि, फेस्टिव सीजन में टिकट (Flight Tickets) थोड़े महंगे हो जाते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप सस्ते में ऑनलाइन फ्लाइट टिकट बुक कर पाएंगे और अपनी बहन से राखीं बंधवाने घर जा सकते हैं।
1. कब बुक करें फ्लाइट का टिकट
इस बार राखी का त्योहार 30 अगस्त, 2023 को सेलिब्रेट किया जाएगा। ऐसे में फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं। हालांकि, अगर आप वीकेंड की बजाय किसी वीक डे पर टिकट बुक करते हैं तो काफी हद तक संभव है कि आपको टिकट सस्ते दाम पर मिल जाएं।
2. कहां से बुक करें फ्लाइट टिकट
रक्षाबंधन पर गांव जाने के लिए फ्लाइट का टिकट बुक करना हो सबसे पहले एक से ज्यादा सर्च इंजन पर फ्लाइट टिकट सर्च करें। क्योंकि, हर सर्च इंजन पर कीमत एक जैसी होने की कम ही उम्मीद होती है। ऐसे में कुछ सर्च इंजन पर सस्ते दाम पर फ्लाइट का टिकट मिल जाएगा।
3. Incognito Mode का करें इस्तेमाल
फ्लाइट टिकट की बुकिंग वेबसाइट्स और सर्च इंजन आपकी सर्च हिस्ट्री को सेव करके रखती है। ऐसे में जब एक ही रूट और एक ही टाइम पर बार-बार फ्लाइट चेक करते हैं तो वेबसाइट्स रेट्स को बढ़ाने लगती हैं। ऐसे में इनकॉग्निटो मोड पर फ्लाइट का टिकट सर्च करना बेहतर हो सकता है।
4. फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम से हेल्प
अधिकरत बड़ी एयरलाइंस लॉयल अपने कस्टमर्स के लिए फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम (Frequent Flyer Program) चलाती हैं। इसका मतलब ये हुआ कि अगर आप किसी एक ही एयरलाइन से कई बार और लगातार सफर करते हैं तो इससे टिकट बुक करने पर टिकट पर छूट का फायदा मिल सकता है।
5. डील्स और डिस्काउंट का उठाएं फायदा
रक्षाबंधन काफी बड़ा फेस्टिवल है। ऐसे में एयरलाइंस और बुकिंग साइट्स की तरफ से सोशल मीडिया पर खास ऑफर्स भी कस्टमर्स को दिए जाते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर इन्हें फॉलो कर आप डिस्काउंट्स और डील्स का फायदा उठाकर सस्ते में फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News