Vande Bharat: इस राज्य को मिलने जा रही पहली वंदे भारत, जानें किन 2 शहरों के बीच चलेगी ये लग्जरी ट्रेन

Published : May 11, 2023, 09:02 PM ISTUpdated : May 11, 2023, 09:06 PM IST
Vande Bharat Trains

सार

'वंदे भारत' अलग-अलग शहरों के बीच चलाई जा रही है। जल्द ही देश को 17वीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। यह ट्रेन ओडिशा के लिए पहली, जबकि पश्चिम बंगाल के लिए दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। 

Vande Bharat Express: देश की सबसे फास्ट और मॉर्डन ट्रेन 'वंदे भारत' अलग-अलग शहरों के बीच चलाई जा रही है। जल्द ही देश को 17वीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। यह ट्रेन ओडिशा के लिए पहली, जबकि पश्चिम बंगाल के लिए दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। बता दें कि पीएम मोदी 15 मई को इस वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। बता दें कि पहली वंदे भारत नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई गई थी।

किन 2 शहरों के बीच चलेगी 17वीं वंदे भारत?

देश की 17वीं वंदेभारत ट्रेन ओडिशा के पुरी से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच चलेगी। यह ट्रेन पुरी से हावड़ा की 520 किलोमीटर की दूरी करीब 6 घंटे में तय करेगी। बता दें कि ट्रेन का ट्रायल रन हो चुका है। इस दौरान यह गाड़ी हाल ही में इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परीक्षण भी किया गया था। इस दौरान यह खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, क्योंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड जैसे स्टेशनों पर रुकी थी। हालांकि, अभी ट्रेन का फाइनल टाइमटेबल जारी नहीं हुआ है।

ये हो सकती है वंदे भारत की टाइमिंग

रिपोर्ट्स की मानें तो 17वीं वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से पुरी के लिए हर दिन सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी। ट्रेन सुबह 7.38 बजे खड़गपुर, 9.45 पर भद्रक, 10.25 पर जाजपुर रोड, 11 बजे कटक, 11.25 पर भुवनेश्वर, 11.45 पर खुर्दा रोड और दोपहर 12.35 बजे पुरी पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन पुरी से दोपहर 1.50 पर हावड़ा के लिए रवाना होगी और रात 8.30 बजे अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचेगी।

अब तक इन रूट्स पर दौड़ रहीं 16 वंदे भारत ट्रेन

1- नई दिल्ली-वाराणसी

2- नई दिल्ली-कटड़ा

3- मुंबई-गांधीनगर

4- नई दिल्ली-अंब अंदौरा

5- मैसूर-चेन्नई

6- नागपुर-बिलासपुर

7- हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी

8- विशाखापट्नम-सिकंदराबाद

9- मुंबई-सोलापुर

10- मुंबई-शिरडी

11- रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन

12- सिकंदराबाद-तिरुपति

13- चेन्नई-कोयंबटूर

14- दिल्ली-अजमेर

15 - तिरुवनंतपुरम-कन्नूर

16- गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी

ये भी देखें : 

9 Photo में देखें अंदर से कितनी लग्जरी है रैपिड रेल, वंदे भारत से भी तेज होगी रफ्तार

PREV

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी