Hurun Rich List: कौन हैं अरविंद श्रीनिवास जो बने देश के सबसे कम उम्र के अरबपति, जानें नेटवर्थ?

Published : Oct 01, 2025, 07:36 PM IST
Aravind Srinivas net worth

सार

हुरुन इंडिया ने हाल ही में भारत के अमीरों की लिस्ट जारी की है। इसमें AI प्लेटफॉर्म परप्लेक्सिटी के को-फाउंडर अरविंद श्रीनिवास भी हैं। 31 साल के अरविंद देश के सबसे युवा अरबपति बन गए हैं। बता दें कि उन्होंने अपने 2 दोस्तों के साथ कंपनी की नींव रखी।  

Who is Aravind Srinivas: हुरुन इंडिया ने 1 अक्टूबर को भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की। M3M हुरुन इंडिया रिच लिस्ट-2025 के मुताबिक, मुकेश अंबानी जहां भारत के सबसे अमीर शख्स हैं, वहीं AI प्लेटफॉर्म परप्लेक्सिटी (Perplexity) के को-फाउंडर अरविंद श्रीनिवास देश के अरबपतियों की लिस्ट में शामिल होनेवाले सबसे युवा शख्स हैं। वो महज 31 साल की उम्र में ही देश के सबसे युवा अरबपति बन गए हैं।

कौन हैं अरविंद श्रीनिवास?

अरविंद श्रीनिवास वर्तमान में AI Perplexity के को-फाउंडर, प्रेसिडेंट और सीईओ हैं। 7 जून 1994 को चेन्नई में पैदा हुए अरविंद ने IIT मद्रास से बीटेक और एमटेक किया। इसके बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए, जहां कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से उन्होंने कंप्यूटर साइंस में Phd की उपाधि ली।

ये भी पढ़ें : Top 100 Richest Indians 2025: रोशनी नादर भारत की सबसे अमीर महिला, जानें अंबानी से कितनी पीछे

2022 में बनाया अपना AI प्लेटफॉर्म Perplexity

2018 में अरविंद श्रीनिवास ने OpenAI में बतौर रिसर्च इंटर्न अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने 2020-21 में गूगल और DeepMind जैसी टेक कंपनियों में भी काम किया। बाद में वो रिसर्च साइंटिस्ट के तौर पर OpenAI में वापस आ गए। कुछ दिनों तक इसमें काम करने के बाद उन्होंने 2022 में डेनिस याराट्स और एंडी कोनविंस्की के साथ मिलकर अपने AI प्लेटफॉर्म Perplexity की नींव रखी।

18 अरब डॉलर से ज्यादा की कंपनी

जुलाई, 2025 के आंकड़ों के मुताबिक, अरविंद श्रीनिवास की Perplexity अब 18 अरब डॉलर (1,58,400 करोड़ रुपए) की कंपनी बन चुकी है। इसके प्रोडक्ट्स की बात करें तो Perplexity के अलावा Perplexity Pro, Perplexity Assistant और Perplexity Comet हैं।

अरविंद श्रीनिवास की नेटवर्थ कितनी?

अरविंद श्रीनिवास की नेटवर्थ की बात करें तो हुरुन इंडिया के मुताबिक, उनके पास 21,190 करोड़ रुपये की संपत्ति है। दिसंबर 2024 में श्रीनिवास ने अपने एक ट्वीट में कहा- वो तीन साल से अमेरिकी ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे थे। क्या उन्हें ग्रीन कार्ड मिलना चाहिए? इसके जवाब में एलन मस्क ने 'हां' कहा, जिसके बाद अमेरिकी इमिग्रेशन पर बहस छिड़ गई। 2024 में ही अमेरिका की मशहूर टाइम पत्रिका ने उन्हें "एआई के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों" में शामिल किया।

ये भी देखें : Mukesh Ambani: 5 साल से जीरो सैलरी पर काम कर रहे मुकेश अंबानी, फिर भी अरबों के मालिक

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

EMI से बड़ी राहत! RBI घटाया रेपो रेट, जानें आपको कितना फायदा होगा?
Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें