IPO में लगाना चाहते हैं पैसा तो हो जाएं तैयार, इसी हफ्ते आ रहा इस LED कंपनी का आईपीओ

Published : May 31, 2023, 03:54 PM IST
IKIO Lighting IPO

सार

अगर आप भी आईपीओ में निवेश करते हैं, तो अगले हफ्ते एलईडी (LED) लाइटिंग से जुड़ी कंपनी आईकियो लाइटिंग (IKIO Lighting IPO) का आईपीओ खुलने जा रहा है। जानते हैं इश्यू से जुड़ी डिटेल्स। 

IKIO Lighting IPO: शेयर बाजार में डायरेक्ट इन्वेस्ट करने में रिस्क है। ऐसे में आईपीओ में पैसा लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है। अगर आप भी आईपीओ में निवेश करते हैं, तो अगले हफ्ते एलईडी (LED) लाइटिंग से जुड़ी कंपनी आईकियो लाइटिंग (IKIO Lighting IPO) का आईपीओ खुलने जा रहा है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी मार्केट से 350 करोड़ रुपए जुटाएगी। बता दें कि इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल (OFS) के अलावा फ्रेश शेयर भी जारी किए जाएंगे।

कब खुलेगा IKIO Lighting का IPO

IKIO Lighting का IPO 6 जून को खुलेगा। इन्वेस्टर्स के पास इस इश्यू में पैसा लगाने के लिए तीन दिन का समय रहेगा। यह इश्यू 8 जून को क्लोज होगा। वहीं एंकर निवेशकों के लिए इश्यू 5 जून को खुलेगा। सेबी के पास दाखिल DRHP के मुताबिक, कंपनी इस आईपीओ के जरिए मिलने वाली रकम से अपना कर्ज चुकाने के अलावा बिजनेस को बढ़ाने का काम करेगी। इसके साथ ही प्रमोटर्स इस इश्यू के जरिए अपनी होल्डिंग्स भी कम करेंगे।

क्या होगा IKIO Lighting IPO का प्राइस बैंड

IKIO Lighting IPO का प्राइस बैंड और लॉट साइज अभी फिक्स नहीं हुआ है। इस इश्यू के जरिए कंपनी 350 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा ऑफर फॉर सेल के तहत प्रमोटर्स हरदीप सिंह और सुरमीत कौर 90 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे।

जानें किसके लिए कितना हिस्सा रिजर्व

IKIO Lighting IPO का 50% हिस्सा QIB (क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स), 15% NII (नॉन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स) और बाकी 35% रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है।

कब होगी IKIO Lighting IPO की लिस्टिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, IKIO Lighting IPO की लिस्टिंग 16 जून को हो सकती है। वहीं शेयरों का अलॉटमेंट 13 जून को हो सकता है। इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार Kfintech को चुना गया है।

क्या करती है IKIO Lighting?

आईकियो लाइटिंग एलईडी (LED) से जुड़े लाइटिंग सॉल्यूशंस प्रोवाइड कराती है। कंपनी प्रोडक्ट्स को डिजाइन कर उन्हें बनाती और बेचती है। कंपनी के चार प्लांट हैं, जिनमें से तीन नोएडा में और एक प्लांट उत्तराखंड के सिडकुल हरिद्वार इंडस्ट्रियल पार्क में है। कंपनी प्रोडक्ट्स को डिजाइन करके उन्हें बेचती है। कंपनी पिछले तीन फाइनेंशियल ईयर से लगातार मुनाफे में है। 2020 में कंपनी को 21.41 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था। 2021 में 28.81 करोड़ और 2022 में 50.52 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया।

ये भी देखें : 

वायर बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, जानें मार्केट से कितने रुपए उगाहने की तैयारी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी