घट गया इंडियन ऑयल का मुनाफा, फिर भी निवेशकों को दिया डिविडेंड का तोहफा

Published : Apr 30, 2024, 10:02 PM IST
Indian oil quarter results

सार

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) के तिमाही नतीजे मंगलवार को जारी हुए। पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा घट गया है। हालांकि, बावजूद इसके कंपनी ने अपने निवेशकों को तगड़ा डिविडेंड दिया है। 

Indian Oil Corporation Quarter Results: पब्लिक सेक्टर की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) ने मंगलवार को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। तिमाही आधार पर देखें तो कंपनी का मुनाफा और राजस्व दोनों ही कम हुए हैं। पिछले साल की तुलना में कंपनी का प्रॉफिट 49% घट गया है। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में कंपनी ने 5,487.92 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में मुनाफा 10,841.23 करोड़ रुपए था।

2023-24 में कितना रहा IOCL का मुनाफा

पिछली तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर के तीन महीनों की तुलना में इंडियन ऑयल का मुनाफा 42.97% घटा है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 9,224.85 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने वित्त वर्ष 2023-24 में 8,66,345 करोड़ का रेवेन्यू अर्जित किया, जो पिछले साल के 9,34,953 करोड़ की तुलना में कम है।

इंडियन ऑयल देगी निवेशकों को 7 रुपए डिविडेंड

इंडियन ऑयल के बोर्ड ने अपने शेयरधारकों को 7 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का ऐलान किया है। हालांकि, कंपनी के तिमाही नतीजे आने के बाद इसके शेयर में 4.41% की गिरावट देखी गई। कंपनी का शेयर 7.80 रुपए की गिरावट के साथ 168.95 रुपए पर क्लोज हुआ।

आखिर क्यों घटा इंडियन ऑयल का मुनाफा?

इंडियन ऑयल का मुनाफा घटने की सबसे बड़ी वजह कच्चे तेल की कीमतों में उछाल है। 2024 के पहले तीन महीनों यानी जनवरी-फरवरी-मार्च में कच्चे तेल के दाम 16 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। इसके चलते ऑयल मार्केटिंग कंपनी को नुकसान पहुंचा है।

ये भी देखें : 

1 मई से होने जा रहे ये 8 बड़े बदलाव, सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा असर

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग