Indian Railways: अब 60 दिन पहले बुक होगा टिकट, 1 नवंबर से नया नियम

Published : Oct 17, 2024, 04:13 PM ISTUpdated : Oct 17, 2024, 04:28 PM IST
Indian Railways

सार

रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। 1 नवंबर, 2024 से टिकट बुकिंग 120 दिन की बजाय 60 दिन पहले ही होगी। इस बदलाव से यात्रियों पर काफी असर पड़ सकता है।

बिजनेस डेस्क : अब ट्रेनों में 120 नहीं 60 दिन पहले रिजर्वेशन होगा। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव कर दिया है। नया नियम 1 नवंबर, 2024 से लागू होगा। हालांकि, पहले से बुक टिकटों पर नए नियम का असर नहीं पड़ेगा। बता दें कि IRCTC से हर दिन 12.38 लाख टिकट की बुकिंग की जाती है। इसके अलावा रेलवे ऐप और बुकिंग काउंटर्स से भी टिकट बुक कराए जाते हैं। इससे पहले 1 अप्रैल, 2015 तक एडवांस रिजर्वेशन का समय 60 दिन था लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 120 दिन कर दिया गया था।

अभी क्या है रेलवे टिकट बुकिंग का नियम

भारतीय रेलवे पैसेंजर को 4 महीने पहले टिकट बुकिंग की सुविधा देता है। 16 अक्टूबर को जारी एक लेटर में रेलवे बोर्ड ने रिजर्वेशन नियम बदलने की जानकारी दी। हालांकि, विदेशी टूरिस्ट्स के लिए 365 दिनों तक आरक्षित टिकट और ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस में टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव रेलवे ने नहीं किया है।

टिकट बुकिंग पीरियड कम होने क्या फायदा

एडवांस रिजर्वेशन पीरियड कम यानी 60 दिन होने से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) की ब्याज और कैंसिलेशन की कमाई कम हो जाएगी। इससे पहले जब बुकिंग पीरियड 120 दिन किया गया था, तब तर्क दिया गया था कि इससे दलाल कम हो जाएंगे, क्योंकि कैंसिलेशन चार्ज ज्यादा देना होगा। हालांकि, कई लोगों का तब मानना था कि रिजर्वेशन पीरियड बढ़ाने के पीछे रेलवे का मकसद ज्यादा ब्याज और कैंसिलेशन से एक्स्ट्रा रेवेन्यू जेनरेट करना है।

जल्द ही खत्म हो सकती है वेटिंग लिस्ट

ट्रेनों में इन दिनों लंबी वेटिंग लिस्ट से पैसेंजर को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसे रेलवे खत्म करने पर विचार कर रही है। जल्द ही नियम में बदलाव किए जा सकते हैं। ऐसा होने से हर पैसेंजर को कंफर्म बर्थ मिल सकेगी। इसके अलावा रेलवे एक सुपर ऐप लॉन्च करने का प्लान भी बना रहा है, जिसमें टिकट बुकिंग से लेकर सफर की प्लानिंग बनाने जैसी सर्विसेज होंगी। रेलवे AI इनेबल्ड कैमरा लगाने पर भी काम कर रहा है। इससे फूड क्वालिटी की मॉनिटरिंग और ट्रेन ऑक्यूपेंसी पर भी नजर रखी जा सकेगी।

इसे भी पढ़ें

आसान भाषा में समझें क्या होता है DA, इसके बढ़ने से कितनी बढ़ जाती है सैलरी

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें