बिजनेस डेस्क। बजट वाले दिन यानी बीते शनिवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 5 प्वाइंट तेजी के साथ 77,505 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी में 26 अंकों की गिरावट रही और ये 23,482 के लेवल पर क्लोज हुआ। हफ्तेभर के कारोबार में सेंसेक्स 1315 प्वाइंट उछला, जिसके चलते देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 7 का मार्केट कैप 1.83 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया।
बीते हफ्ते के दौरान सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनीलिवर है। इसके मार्केट कैप में 32471 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई और ये 5.89 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसके अलावा, ITC,रिलायंस इंडस्ट्रीज और LIC का मार्केट कैप भी बढ़ा है। आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में 32303 करोड़, एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में 30823 करोड़ का इजाफा हुआ।
Income Tax Slabs 2025-26: 10 लाख तक की इनकम पर कितना बचेगा टैक्स, ऐसे समझें
बीते हफ्ते के दौरान ITC के मार्केट कैप में 26212 करोड़ का इजाफा हुआ और ये 5.79 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। वहीं, रिलायंस इंडर्स्टीज के मार्केट कैप में 25373 करोड़ की बढ़ोतरी हुई और ये 17.11 लाख करोड़ रुपए रहा। इसके अलावा SBI का मार्केट कैप 19411 करोड़ की बढ़त के साथ 6.84 लाख करोड़ और LIC का 16730 करोड़ के इजाफे के साथ 5.36 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया।
पिछले हफ्ते बाजार में उतार-चढ़ाव की वजह से जिन तीन कंपनियों को घाटा हुआ, उनमें भारती एयरटेल, इन्फोसिस और TCS शामिल हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान टीसीएस को हुआ, जिसका मार्केट कैप 28058 करोड़ गिरकर 14.74 लाख करोड़ रह गया। इसके अलावा भारती एयरटेल का मार्केट कैप 11212 करोड़ की गिरावट के साथ 9.25 लाख करोड़ और इन्फोसिस का 9653 करोड़ गिरकर 7.69 लाख करोड़ रुपए रह गया।
ये भी देखें :
Budget 2025: कहां से आया पैसा, कहां हुआ खर्च..समझें एक-एक पाई का हिसाब
Economic Survey: 7 साल में घटी बेरोजगारी, 5 साल में डबल हुआ EPFO कंट्रीब्यूशन