बजट वीक में इन 7 कंपनियों की चांदी, 3 को हुआ तगड़ा नुकसान

बजट के बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। HUL, ITC और रिलायंस जैसी कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई, वहीं TCS, भारती एयरटेल और इन्फोसिस को नुकसान उठाना पड़ा।

बिजनेस डेस्क। बजट वाले दिन यानी बीते शनिवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 5 प्वाइंट तेजी के साथ 77,505 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी में 26 अंकों की गिरावट रही और ये 23,482 के लेवल पर क्लोज हुआ। हफ्तेभर के कारोबार में सेंसेक्स 1315 प्वाइंट उछला, जिसके चलते देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 7 का मार्केट कैप 1.83 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया।

सबसे ज्यादा फायदे में रही HUL

बीते हफ्ते के दौरान सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनीलिवर है। इसके मार्केट कैप में 32471 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई और ये 5.89 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसके अलावा, ITC,रिलायंस इंडस्ट्रीज और LIC का मार्केट कैप भी बढ़ा है। आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में 32303 करोड़, एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में 30823 करोड़ का इजाफा हुआ।

Latest Videos

Income Tax Slabs 2025-26: 10 लाख तक की इनकम पर कितना बचेगा टैक्स, ऐसे समझें

इन कंपनियों के मार्केट कैप में भी आया उछाल

बीते हफ्ते के दौरान ITC के मार्केट कैप में 26212 करोड़ का इजाफा हुआ और ये 5.79 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। वहीं, रिलायंस इंडर्स्टीज के मार्केट कैप में 25373 करोड़ की बढ़ोतरी हुई और ये 17.11 लाख करोड़ रुपए रहा। इसके अलावा SBI का मार्केट कैप 19411 करोड़ की बढ़त के साथ 6.84 लाख करोड़ और LIC का 16730 करोड़ के इजाफे के साथ 5.36 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया।

इन 3 कंपनियों को हुआ भारी नुकसान

पिछले हफ्ते बाजार में उतार-चढ़ाव की वजह से जिन तीन कंपनियों को घाटा हुआ, उनमें भारती एयरटेल, इन्फोसिस और TCS शामिल हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान टीसीएस को हुआ, जिसका मार्केट कैप 28058 करोड़ गिरकर 14.74 लाख करोड़ रह गया। इसके अलावा भारती एयरटेल का मार्केट कैप 11212 करोड़ की गिरावट के साथ 9.25 लाख करोड़ और इन्फोसिस का 9653 करोड़ गिरकर 7.69 लाख करोड़ रुपए रह गया।

ये भी देखें : 

Budget 2025: कहां से आया पैसा, कहां हुआ खर्च..समझें एक-एक पाई का हिसाब

Economic Survey: 7 साल में घटी बेरोजगारी, 5 साल में डबल हुआ EPFO कंट्रीब्यूशन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बॉडी हगिंग ड्रेस और हाई बूट्स में Malaika Arora लगीं 'कैटवूमन', रोहित शर्मा का बर्थडे किया सेलिब्रेट
क्या है Hola Mohalla ? Holi के बाद Sikh ऐसे मनाते हैं यह त्योहार
Iftar Party में शामिल हुए RSS नेता Indresh Kumar, Dr Umer Ahmed Ilyasi को खुलवाया रोजा | Delhi
Trump travel ban: ट्रंप प्रशासन लाएगा नया ट्रैवल बैन? 43 देशों के नागरिकों का वीजा बैन
“मैंने Assam में Jail की रोटी भी खाई...”, Amit Shah का दमदार संबोधन