IndiQube Spaces IPO : बुधवार, 23 जुलाई 2025 से इंडिक्यूब स्पेसेस का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है, जो शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 तक खुला रहेगा। अगर आप IPO में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह मौका बेहद खास हो सकता है। यहां जानिए डिटेल्स...
GMP (Grey Market Premium)- 23 रुपए (आज के हिसाब से)
अनुमानित लिस्टिंग प्राइस- 260 रुपए
प्रीमियम- IPO प्राइस 237 रुपए से 9.7% ऊपर
7 दिनों का ट्रेंड- GMP 0 से 40 रुपए तक, पॉजिटिव ट्रेंड बना हुआ है।
निवेश से पहले संकेत- GMP की तेजी से उम्मीद है कि स्टॉक की लिस्टिंग अच्छी हो सकती है।
58
IndiQube Spaces IPO सब्सक्रिप्शन डिटेल्स (Day 1)
QIB (Qualified Institutional Buyers)- कम से कम 75%
NII (Non-Institutional Investors)- मैक्सिमम 15%
रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors)- अधिकतम 10%
एम्प्लॉइज कोटा (Employees quota)- ₹1.5 करोड़ तक के शेयर रिजर्व
68
IndiQube Spaces IPO : भरोसा दिखाने वाले बड़े नाम
आईपीओ से पहले एंकर इन्वेस्टर्स से 314 करोड़ रुपए जुटाए गए, जिनमें आदित्य बिड़ला सन लाइफ MF, WhiteOak MF, मोतीलाल ओसवाल MF, बंधन MF, BNP Paribas, सिटी ग्रुप और Societe Generale शामिल हैं। इससे इंडिकेट होता है कि मार्केट के बड़े प्लेयर्स को इस इश्यू पर भरोसा है।
78
IndiQube Spaces IPO: इंपॉर्टेंट डेट्स
इश्यू ओपन- 23 जुलाई 2025
इश्यू क्लोज- 25 जुलाई 2025
अलॉटमेंट- 28 जुलाई 2025
रिफंड और डीमैट क्रेडिट- 29 जुलाई 2025
लिस्टिंग- 30 जुलाई 2025
88
IndiQube Spaces IPO: Peers और वैल्यूएशन
लिस्टेड पीर- Awfis Space Solutions Ltd (P/E- 66.66)
इंडिक्यूब वैल्यूवेशन- करीब 5,000 करोड़ रुपए अपर प्राइस बैंड पर
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।