Top Stocks to Watch Today : मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत दमदार रही, लेकिन दिन के अंत तक बाजार ने अपनी सारी बढ़त गंवा दी। हालांकि, कुछ चुनिंदा स्टॉक्स में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, जो बुधवार को भी फोकस में रहेंगे। देखें लिस्ट...
डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने इस तिमाही के जोरदार रिजल्ट जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा 68.3% बढ़कर 225 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले साल इसी दौरान 133.7 करोड़ रुपए था। कंपनी की कुल आय लगभग दोगुनी होकर 12,836 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। EBITDA में भी 94.8% की जोरदार छलांग देखने को मिली और यह 483 करोड़ रुपए रहा। यह प्रदर्शन निवेशकों का भरोसा बढ़ा सकता है और शेयर में उछाल की पूरी संभावना है। मंगलवार को शेयर 1.05% गिरकर 16,110 रुपए पर बंद हुआ।
27
Paytm Share
One 97 Communications Ltd ने भी बाजार बंद होने के बाद अपने पहले तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी ने 122.5 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 839 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। आय 27.7% बढ़कर 1,917.5 करोड़ रुपए पहुंच गई है और EBITDA घाटे से उभरकर 71.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। यह टर्नअराउंड संकेत देता है कि कंपनी अब मुनाफे की ओर स्थाई कदम बढ़ा रही है। लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए ये पॉजिटिव संकेत हो सकता है। मंगलवार को शेयर 3.48% बढ़कर 1,053.10 रुपए पर बंद हुआ।
37
Oberoi Realty Share
रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी ओबेरॉय रियलिटी बुधवार को बड़ी ब्लॉक डील का गवाह बन सकती है। करीब 1,920 करोड़ रुपये की डील की तैयारी है, जिसमें 3% हिस्सेदारी ट्रांसफर हो सकती है। डील के लिए फ्लोर प्राइस 1,753.20 रुपए तय किया गया है, जो मौजूदा बाजार भाव से करीब 4% कम है। यह डील बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ा सकती है। मंगलवार को कंपनी के शेयर 0.58% गिरकर 1,824 रुपए पर बंद हुआ।
साइएंट डीएलएम का मुनाफा 29.6% घटकर 7.5 करोड़ रुपए रहा, लेकिन कंपनी की आय 8% बढ़कर 278.4 करोड़ रुपए हुई है। EBITDA 25% बढ़कर 25 करोड़ रुपए पर पहुंचा और मार्जिन में भी सुधार हुआ है जो अब 9% हो गया है। यह मिक्स्ड बैग रिजल्ट बताता है कि कंपनी ऑपरेशनल तौर पर मजबूत हो रही है, भले ही नेट प्रॉफिट में गिरावट आई हो। मंगलवार को शेयर 1.16% बढ़कर 480 रुपए पर बंद हुआ।
57
Jana Small Finance Bank Share
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुनाफा 40.4% गिरकर 102 करोड़ रुपए रहा है। नेट इंटरेस्ट इनकम भी 2.4% गिरकर 595 करोड़ रुपए रही। बैंक का ग्रॉस NPA बढ़कर 2.91% हो गया है, जबकि नेट NPA 0.94% पर स्थिर है। यह प्रदर्शन निवेशकों के लिए थोड़ी चिंता का विषय बन सकता है। मंगलवार को शेयर 1.30% गिरकर 492 रुपए पर बंद हुआ।
67
KEI Industries Share
केईआई इंडस्ट्रीज का मुनाफा 150 करोड़ रुपए से बढ़कर 196 करोड़ रुपए हो गया है और आय 2,065 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,590 करोड़ रुपए तक पहुंची है। हालांकि, EBITDA मार्जिन 10.4% से घटकर 10% पर आ गया है। कंपनी की टॉपलाइन ग्रोथ मजबूत बनी हुई है, लेकिन मार्जिन प्रेशर थोड़ा चिंता का कारण हो सकता है। मंगलवार को शेयर 0.22% बढ़कर 3,981 रुपए पर बंद हुआ।
77
Credit Access Grameen Share
क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण के नतीजे कमजोर रहे। कंपनी का मुनाफा 398 करोड़ से घटकर सिर्फ 60.2 करोड़ रुपए रह गया है। आय भी घटकर 1,464 करोड़ रुपए रही और NII 927 करोड़ से गिरकर 906 रुपए करोड़ हो गई है। कमजोर नतीजे शेयर पर दबाव बना सकते हैं। मंगलवार को शेयर 0.99% गिरकर 1,281 रुपए पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।