दरअसल, सुधा मूर्ति के पति नारायण मूर्ति ने एक बार उनसे कहा कि मैं एक सॉप्टवेयर कंपनी शुरू करने जा रहा हूं, कुछ पैसों की जरूरत है। इस पर सुधा मूर्ति ने डिब्बे में जमा किए हुए 10,250 रुपए में से 10 हजार रुपए पति को दे दिए। बाकी 250 रुपए उन्होंने अपने खर्च के लिए रख लिए।