सार
इन्फोसिस को चौथी तिमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ है। कंपनी ने शेयरधारकों को डिविडेंड भी दिया है। कंपनी में नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता की भी हिस्सेदारी है। ऐसे में अक्षता को करीब 68 करोड़ रुपए सिर्फ डिविडेंड के तौर पर मिलेंगे।
Akshata Murthy Net Worth: भारत की दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस के फाउंडर नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता (Akshata Murthy) को डिविडेंट के तौर पर करीब 68 करोड़ रुपए मिलने वाले हैं। इन्फोसिस ने हाल ही में अपने शेयरधारकों को 17.50 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। ऐसे में अक्षता के पास कंपनी के करीब 0.93% शेयर हैं। इस हिसाब से उन्हें डिविडेंड के तौर पर एक बड़ा अमाउंट मिलने वाला है। बता दें कि अक्षता मूर्ति ब्रिटेन के पीएम और अपने पति ऋषि सुनक से भी कही ज्यादा संपत्ति की मालकिन हैं।
इन्फोसिस को हुआ तगड़ा मुनाफा :
इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 17.50 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही (जनवरी-मार्च 2023) में कंपनी को तगड़ा मुनाफा हुआ है। हाल ही में कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा 7.8% बढ़कर 6,128 करोड़ रुपए रहा। वहीं, रेवेन्यू 16% बढ़कर 37,441 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
ब्रिटेन की महारानी से भी ज्यादा अमीर हैं अक्षता :
इन्फोसिस ने मुनाफे के बाद डिविडेंड का ऐलान किया है। दिसंबर, 2022 के आंकड़ों के मुताबिक, अक्षता मूर्ति के पास कंपनी के करीब 3,89,57,096 शेयर हैं। इस हिसाब से उन्हें 68.17 करोड़ रुपए डिविडेंड के तौर पर मिलेंगे। 42 साल की अक्षता मूर्ति के पास इन्फोसिस में करीब एक बिलियन डॉलर (0.93 फीसदी हिस्सेदारी) के शेयर हैं, जिनकी कीमत करीब 7600 करोड़ रुपए के आसपास है। कहा जाता है कि वो ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ से भी ज्यादा अमीर हैं।
अक्षता मूर्त के पास और भी कई प्रॉपर्टी :
अक्षता मूर्ति और उनके पति ऋषि सुनक के पास और भी कई प्रॉपर्टी हैं। इनमें लंदन के अपस्केल केंसिंग्टन में 7 मिलियन पाउंड का 5 बेडरूम का घर और कैलिफोर्निया के सेंटा मोनिका में एक फ्लैट भी है। बता दें कि अक्षता मूर्ति वेंचर कैपिटल कंपनी कैटामारन वेंचर्स की भी डायरेक्टर हैं, जिसकी स्थापना उन्होंने 2013 में ऋषि सुनक के साथ की थी।
ब्रिटेन के पीएम, लेकिन अक्षता से कम प्रॉपर्टी :
ऋषि सुनक भले ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन संपत्ति के मामले में वो पत्नी अक्षता मूर्ति से काफी पीछे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषि सुनक के पास करीब 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। हालांकि, फिर भी उनकी गिनती ब्रिटेन के सबसे अमीर सांसदों में होती है।
दो बेटियों के पेरेंट्स हैं अक्षता-ऋषि :
42 साल के ऋषि सुनक इन्फोसिस के फाउंउर नारायण मूर्ति के दामाद हैं। ऋषि सुनक ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में MBA किया है। पढ़ाई के दौरान ही उनकी मुलाकात नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से हुई थी। कहा जाता है कि एक कॉफी शॉप के बाहर पहली बार दोनों मिले और यहीं से इनके रिलेशनशिप की शुरुआत हुई। 3 साल तक डेटिंग के बाद 2009 में दोनों ने शादी कर ली। ऋषि सुनक और अक्षता दो बेटियों कृष्णा और अनुष्का के पिता हैं।
ये भी देखें :
ब्रिटेन की महारानी से इतने गुना अमीर हैं ऋषि सुनक की पत्नी, इस भारतीय से है एक खास रिश्ता