Ambani vs Adani : अब क्रिकेट पिच पर होगा अंबानी-अडानी का मुकाबला ! जानें प्लान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI की लॉक-इन अवधि फरवरी 2025 में समाप्त हो रही है। इसके बाद नई टीमें अपनी हिस्सेदारी बेच सकेंगी। IPL में मुंबई इंडियन्स का मालिकाना हक अंबानी के रिलायंस ग्रुप के पास है, जबकि गुजरात टाइटंस की डील अडानी ग्रुप से चल रही है।

बिजनेस डेस्क : देश के दो सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और गौतम अडानी (Gautam Adani) क्रिकेट के पिच पर एक-दूसरे से भिड़ने की तैयारी में हैं। यह मुकाबला IPL फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स (GT) को लेकर है। दरअसल, निजी इक्विटी फर्म CVC कैपिटल पार्टनर्स गुजरात टाइटन्स में कंट्रोलिंग स्टेक बेचने जा रही है। जिसकी बातचीत अडानी ग्रुप (Adani Group) और टोरेंट ग्रुप (Torrent Group) से चल रही है। आईपीएल में मुकेश अंबानी की टीम मुंबई इंडियंस (MI) पहले से ही मैदान में है। ऐसे में अडानी ग्रुप की अगर डील बनती है तो गुजरात टाइटन्स में उनका बड़ा मालिकाना हक होगा। बता दें कि फरवरी, 2025 में BCCI की लॉक-इन पीरियड खत्म हो जाएगी। इसके बाद नई टीमें अपनी हिस्सेदारी बेच सकती हैं।

गुजरात टाइटन्स की वैल्यू

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 साल पहले आई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स की वैल्यू 1 अरब से 1.5 अरब डॉलर तक हो सकती है। 2001 में सीवीसी ने 5,625 करोड़ रुपए में इस फ्रेंचाइजी को खरीदा था। अमेरिकी इनवेस्टमेंट बैंक Houlihan Lokey ने 6 अरब डॉलर के मीडिया राइट्स डील के चलते आईपीएल वैल्यू 16.4 अरब डॉलर बताई जा रही है। साल 2022 में बीसीसीआई की डिज्नी स्टार और वायकॉम 18 से मीडिया राइट्स की डील हुई थी।

अडानी ग्रुप का प्लान

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अडानी ग्रुप पहले से ही आईपीएल में आना चाहता है। साल 2021 में आईपीएल की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को खरीदने से भी गौतम अडानी की कंपनी चूक गई थी। अब अडानी ग्रुप और टोरेंट के बीच मैज्योरिटी स्टेक लेने की होड़ है। दोनों का ही हेडक्वार्टर अहमदाबाद में है, जबकि CVC कैपिटल लक्जमबर्ग से चल रही है। हालांकि, इस डील को लेकर अभी तक अडानी, टोरेंट और सीवीसी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

IPL में किसकी ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा

गुजरात टाइटन्स के CEO अरविंदर सिंह ने बताया कि अगले मीडिया राइट्स साइकल में उनकी फ्रेंचाइजी फायदे में रहेगी। मौजूदा मीडिया राइट्स 2027 में खत्म हो जाएगी। उन्होंने बताया कि आईपीएल की पहली 10 टीमों को भी फायदे में आने में कम से कम 4-5 साल लगे हैं। ऐसे में उनकी टीम भी जल्द ही फायदे में आएगी। बता दें कि Houlihan Lokey के मुताबिक, गुजरात टाइटन्स 124 मिलियन डॉलर के ब्रांड वैल्यू के साथ 8वें नंबर पर है, जबकि 231 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ चेन्नई सुपर किंग्स टॉप पर है।

इसे भी पढ़ें

36,687% का धांसू रिटर्न दे चुका है 2 रु. वाला स्टॉक, अंबानी का है दांव

 

देश की आईटी दिग्गज इंफोसिस 15 से 20 हजार फ्रेशर्स को देगी नौकरी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा