Odisha Train Accident: रेल हादसे के पीड़ितों का बीमा क्लेम जल्द करें सेटल, IRDAI ने दिए निर्देश

ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में अब तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1100 से ज्यादा लोग घायल हैं। इसी बीच, IRDAI (रेग्यूलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने बीमा कंपनियों पीड़ितों के क्लेम जल्द सैटल करने के निर्देश दिए हैं।

Odisha Train Accident Update: ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में अब तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1100 से ज्यादा लोग घायल हैं। रेल हादसे में पीड़ितों के क्लेम को जल्द सैटल करने के लिए IRDAI (रेग्यूलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने बीमा कंपनियों को निर्देश जारी किए हैं।

35 पैसे में मिलता है 10 लाख तक का insurance
IRDAI के चेयरमैन देबाशीष पांडा ने सभी लाइफ इंश्योरेंस और जनरल बीमा कंपनियों को को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे रेल हादसे में पीड़ितों के बीमा से जुड़े क्लेम का सेटलमेंट जल्द से जल्द करें। बता दें कि IRCTC से टिकट बुकिंग करने पर दो नॉन-लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां इंश्योरेंस कवर देती हैं। इस इंश्योरेंस के लिए प्रति पैसेंजर 35 पैसे लिए जाते हैं। इसमें विकलांग होने या मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलता है। वहीं आशिंक तौर पर विकलांग होने पर 7.50 लाख रुपए दिए जाते हैं।

Latest Videos

क्लेम पाने के लिए नॉमिनी को करना होगा ये काम 
- IRCTC ने SBI जनरल इंश्योरेंस और लिबर्टी जनरल इंश्योरेंस को ट्रैवल इंश्योरेंस कवर के लिए चुना है। 
- पैसेंजर की मौत होने पर नॉमिनी को क्लेम के लिए ट्रेन हादसे को कन्फर्म करने वाले रेलवे अथॉरिटी की रिपोर्ट को बीमा कंपनी के पास सबमिट करना होता है, जिसमें पैसेंजर जिसे मृत घोषित किया गया है उसकी डिटेल हो। 
- इसके अलावा NEFT डिटेल्स, कैंसल्ड चेक, नॉमिनी की फोटो और ID प्रूफ और क्लेम फॉर्म भी जमा करना होता है।
- ध्यान रहे, क्लेम के लिए आवेदन एक्सीडेंट की तारीख के 4 महीने के भीतर जमा करना होता है। 

जानें क्या है पूरा मामला?
2 जून की शाम 6 बजकर 50 मिनट पर ओडिशा के बालासोर के पास बहानगा बाजार रेलवे स्टेशन से शालीमार (हावड़ा) से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस गुजर रही थी। इस दौरान लूप लाइन पर लोहे से लदी एक मालगाड़ी खड़ी थी। इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में गड़बड़ी के चलते कोरोमंडल एक्सप्रेस मेन लाइन की बजाय लूप लाइन में जाकर मालगाड़ी से टकरा गई। इससे ट्रेन के कई डिब्बे डिरेल होकर डाउन लाइन पर गिर गए। थोड़ी ही देर में दूसरी लाइन से बेंगलुरू-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस आ गई, जिससे कोरोमंडल के कोच टकरा गए। इस हादसे में 275 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1100 से ज्यादा लोग घायल हैं।

ये भी देखें : 

Odisha Train Accident: ट्रेन में टिकट बुक करते समय कर लें ये जरूरी काम, 35 पैसे में मिलेगा 10 लाख तक बीमा कवर

Odisha Train Accident: क्या है इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, जिसकी एक चूक ने ले ली 275 लोगों की जान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी