SBI के साथ मिलकर कमाना चाहते हैं पैसे, तो आपके लिए ही है ये बिजनेस, करना होगा सिर्फ ये काम

अगर आप भी अपना कोई बिजनेस शुरू करने काम मन बना चुके हैं और घर बैठे कमाई करना चाहते हैं तो फिर ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ATM फ्रेंचाइजी लेकर आप घर बैठे मोटी रकम कमा सकते हैं। 

SBI ATM Franchise: अगर आप भी अपना कोई बिजनेस शुरू करने काम मन बना चुके हैं और घर बैठे कमाई करना चाहते हैं तो फिर ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक SBI के साथ मिलकर आप ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ATM फ्रेंचाइजी लेनी होगी। बता दें कि इस बिजनसे के लिए आपको ना तो बहुत बड़ी रकम की जरूरत पड़ेगी और ना ही ज्यादा जमीन की। आइए जानते हैं कैसे शुरू किया जा सकता है ये बिजनेस?

बता दें कि हर सरकार और प्राइवेट बैंक अपने ATM लगाने के लिए अलग-अलग कंपनियों से कॉन्ट्रैक्ट करते हैं। इनमें Tata Indicash, Muthoot ATM, India One ATM जैसी कई कंपनियां ATM लगाने का काम करती हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ATM लगाने का ज्यादातर काम टाटा इंडीकैश कंपनी को देता है। ऐसे में अगर आप एसबीआई की ATM फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इस कंपनी से संपर्क करना होगा।

Latest Videos

ATM फ्रेंचाइजी के लिए क्या करना होगा?

- SBI एटीएम की फ्रेंचाइजी के लिए टाटा इंडीकैश की वेबसाइट www.indicash.co.in पर जाना होगा।

- यहां होमपेज पर ATM Franchise का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, जिस पर एटीएम फ्रेंचाइजी बिजनेस की कम्प्लीट डिटेल होगी।

- यहां ATM फ्रेंचाइजी लेने के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म भी मिल जाएगा। इसे भरकर सब्मिट करना पड़ेगा।

ATM फ्रेंचाइजी लेने के लिए कितना लगेगा खर्च?

ATM फ्रेंचाइजी लेने के लिए Tata Indicash 5 लाख रुपए लेती है। इसमें 2 लाख रुपए बतौर सिक्योरिटी डिपॉजिट होता है, जो कि रिफंडेबल है। इसके अलावा 3 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के तौर पर देने होते हैं।

ATM फ्रेंचाइजी लेने के लिए क्या हैं जरूरी शर्तें?

- ATM फ्रेंचाइजी देने के लिए कुछ जरूरी शर्तें भी होती हैं। इन्हें पूरा करने के बाद ही आपको यह मिलेगी।

- अगर आप ATM फ्रेंचाइजी चाहते हैं तो आपके पास 80 स्क्वेयर फीट जमीन होनी चाहिए। ये जमीन ऐसी जगह पर हो जहां लोगों का आना-जाना हो और काफी भीड़ रहे।

- इसके साथ ही इस एरिया के आसपास दूसरी कंपनियों के एटीएम भी होने चाहिए।

- जिस जगह पर ATM लगाया जाएगा, वहां 24 घंटे पावर सप्लाई होना जरूरी है। इसके अलावा वी-सैट लगाने के लिए सोसायटी से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) लेना भी जरूरी है।

ATM फ्रेंचाइजी के लिए देने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स

ATM फ्रेंचाइजी के लिए आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, बिजली का बिल, बैंक पासबुक जरूरी है। इसके अलावा पासपोर्ट साइज का फोटो, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और जीएसटी नंबर होना भी जरूरी है।

ATM फ्रेंचाइजी में ऐसे होती है मोटी कमाई

SBI का ATM फ्रेंचाइजी लेने के बाद आपकी कमाई कैसे होगी, ये सबसे बड़ा सवाल है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ATM की फ्रेंचाइजी लेने वाले शख्स को हर कैश ट्रांजैक्शन पर 8 रुपए, जबकि नॉन-कैश ट्रांजेक्शन पर 2 रुपए देता है। अगर कोई शख्स आपके फ्रेंचाइजी वाले एटीएम से पैसे निकालता है तो हर ट्रांजेक्शन पर 8 रुपये मिलेंगे। वहीं अगर वो सिर्फ बैलेंस चेक करता है या स्टेटमेंट निकालता है, तो ये नॉन-कैश ट्रांजेक्शन कैटेगरी में आएगा और आपको हर इन्क्वॉयरी के बदले 2 रुपए मिलेंगे।

ये भी देखें : 

ATM कार्ड हो गया गुम तो ऐसे कराएं ब्लॉक, SBI ने अपने ग्राहकों को बताया सबसे आसान तरीका

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...