सार
अगर आपका भी ATM या डेबिट कार्ड गुम या चोरी हो गया है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। SBI ने अपने ग्राहकों के लिए कार्ड गुम या चोरी होने की स्थिति में ब्लॉक करवाने के लिए बेहद आसान तरीका बताया है।
SBI ATM Card Block Process: आज के दौर में ATM डेबिट और क्रेडिट कार्ड ने लोगों की जिंदगी को काफी आसान बना दिया है। इसके चलते कहीं भी आने-जाने पर बड़ी मात्रा में कैश रखने की जरूरत नहीं। हालांकि, कई बार ये कार्ड गुम हो जाते हैं, जिससे आम लोग परेशान होने लगते हैं। ऐसे में अब देश के सबसे बड़े सरकार बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को डेबिट/क्रेडिट कार्ड गुम या चोरी होने की स्थिति में ब्लॉक करवाने के लिए बेहद आसान तरीका बताया है।
गुम या चोरी हो गया ATM कार्ड तो ऐसे कराएं ब्लॉक
State bank of india के मुताबिक, अगर आपका भी कार्ड गुम या चोरी हो गया है तो इसके लिए आपको परेशान होने या फिर बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। कस्टमर्स चाहे तो सिर्फ एक फोन करके अपने गुम या चोरी हुए एटीएम/डेबिट कार्ड को ब्लॉक करवा सकता है। दरअसल, एसबीआई ने ट्वीट करते हुए अपने ग्राहकों को बताया है कि वो कैसे अपना कार्ड फौरन ब्लॉक करवा सकते हैं।
7 आसान स्टेप्स में ऐसे ब्लॉक करें अपना ATM कार्ड
स्टेप 1 - कार्ड गुम या चोरी होने की स्थिति में SBI ग्राहक सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 1800 1234 या 1800 2100 पर कॉल करें।
स्टेप 2- इस नंबर पर कॉल करने के बाद अपने ATM कार्ड को ब्लॉक करने के लिए 0 दबाएं। इससे आपकी UPI और इंटरनेट बैंकिंग भी ब्लॉक हो जाएगी।
स्टेप 3- इसके बाद आपको 1 दबाना होगा और 'Card Block' ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा।
स्टेप 4- अगर आपसे कार्ड नंबर या खाता नंबर पूछा जाता है तो आप इनमें से किसी एक के आखिरी 4 डिजिट एंटर करें।
स्टेप 5- इसके बाद कन्फर्मेशन के लिए दोबारा से 1 दबाना होगा।
स्टेप 6- इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद बस कुछ मिनटों में ही आपका ATM कार्ड ब्लॉक हो जाएगा।
स्टेप 7- इसके बाद बैंक की ओर से आपके पास कार्ड ब्लॉक होने का मैसेज आएगा।
ये भी देखें :
Bank Holidays in June 2023: जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी List