सार

कुछ ही सालों में कई पेनी स्टॉक्स ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 2 रुपए से भी कम में आने वाले इन शेयरों ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार में कई चवन्नी-अठन्नी स्टॉक्स ने कुछ ही समय में लाखों के निवेश को करोड़ों में बदल दिया है। 5 साल पहले भी इन शेयरों में दांव लगाने वाले निवेशक आज मालामाल बन गए हैं। इन पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) ने चार-पांच सालों के दौरान ही 900% तक का धांसू रिटर्न दिया है। अगर आप भी ऐसे ही किसी स्टॉक्स की तलाश में हैं तो पहले जान लीजिए इन शेयर के हिस्ट्री और रिटर्न के बारें में...

5 साल में मालामाल बनाने वाले 6 पेनी स्टॉक्स

1. कुश इंडस्ट्रीज लिमिटेड 

शुक्रवार, 10 जनवरी को कुश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर (Kush Industries Ltd) वर्तमान में 9.98 रुपए पर बंद हुए। पांच साल पहले इस शेयर की कीमत सिर्फ 99 पैसे थी। तब से लेकर अब तक शेयर 900% तक का रिटर्न दे चुका है।

2. विसागर फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड 

हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन शुक्रवार, 10 जनवरी को विसागर फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर (Visagar Financial Services Ltd) 71 पैसे पर बंद हुए। पांच साल पहले इस शेयर की कीमत केवल 8 पैसे हुआ करती थी। तब से लेकर अब तक यह शेयर 840% तक का मुनाफा दे चुका है।

3. फ्रैंकलिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड 

इस लिस्ट में तीसरा शेयर फ्रैंकलिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड है। शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 को इस शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली। शेयर (Franklin Industries Ltd Share) 3.75% गिरकर 2.57 रुपए पर बंद हुआ। 5 साल पहले यह सिर्फ 35 पैसे में आता था, अब तक इसका रिटर्न 662% का है।

4. कैस्पियन कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड 

निवेशकों को मालामाल बनाने वाले पेनी स्टॉक्स में कैस्पियन कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड (Caspian Corporate Services Ltd Share) का नाम भी आता है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 10 जनवरी को यह शेयर 1.91% गिरकर 9.26 रुपए पर बंद हुआ। पांच साल में शेयर 1.40 रुपए से बढ़कर यहां तक पहुंचा है। इस दौरान इसका रिटर्न 575% का रहा है।

खेलने-खाने की उम्र में बचाए 2000, शेयर में लगा 7 साल में अरबपति बन गया ये बच्चा

5. डीएसजे कीप लर्निंग लिमिटेड 

शुक्रवार, 10 जनवरी को जब शेयर बाजार में गिरावट चल रही थी, तब डीएसजे कीप लर्निंग लिमिटेड के शेयर (DSJ Keep Learning Ltd Share Price) में तेजी देखने को मिली। शेयर 0.73% तेजी के साथ 4.15 रुपए पर बंद हुआ। पांच साल पहले इसकी कीमत सिर्फ 66 पैसे थी, जो अब तक 530% तक का रिटर्न दे चुका है।

6. सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड 

सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड के शेयर (Sarveshwar Foods Ltd Share) गुरुवार को कारोबार के दौरान बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन शुक्रवार को 3.55% की गिरावट के साथ 8.14 रुपए पर बंद हुए। पांच साल पहले इस शेयर की कीमत सिर्फ 1.74 रुपए थी। इस दौरान शेयर 390% तक का रिटर्न दे चुका है।

7. नंदन डेनिम लिमिटेड 

नंदन डेनिम लिमिटेड (NDL) के शेयरों में भी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को गिरावट देखी गई। शेयर (Nandan Denim Ltd Share Price) 4.21% की गिरावट के साथ 4.55 रुपए पर बंद हुए। पांच साल पहले यह शेयर सिर्फ 1 रुपए में आता था। तब से लेकर अब तक इसका रिटर्न 360% का रहा है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

चीनी वाला शेयर उठाओ, पैसों की टेंशन भगाओ..इस शुगर स्टॉक में दम है बॉस! 

 

19 पैसे वाला शेयर निकला कमाल, 5 साल में 10000 के बना दिए 37 लाख