सार

कंपनी के फंड जुटाने की खबर के बाद एक पेनी स्टॉक में गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखी गई। हालांकि, शुक्रवार को शेयर में गिरावट रही। आने वाले समय में शेयर अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में उतार-चढ़ाव के बीच एक पेनी स्टॉक (Penny Stock) चर्चा में है। 10 रुपए से कम वाले इस शेयर पर निवेशक नजर बनाए हुए हैं। गुरुवार, 9 जनवरी को इस शेयर में 5% तक की जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। तब शेयर अपर सर्किट हिट करते हुए अपने इंट्राडे हाई पर पहुंच गया था। हालांकि, शुक्रवार, 10 जनवरी को शेयर में गिरावट बनी रही। यह शेयर SRU स्टील्स लिमिटेड का है। कंपनी की एक अपडेट के बाद इसके शेयरों में रफ्तार देखने को मिली।

SRU स्टील्स लिमिटेड शेयर की कीमत 

गुरुवार को अपर सर्किट लगाने वाले SRU स्टील्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को लाल निशान पर कारोबार करते रहे। बाजार बंद होने तक इस शेयर (SRU Steels Share Price) में 2.61% तक की गिरावट देखने को मिली। इस दौरान शेयर 7.85 रुपए पर क्लोज हुए।

शेयरों में क्यों आई तेजी 

9 जनवरी को SRU स्टील्स लिमिटेड के शेयर में उछाल आने का कारण कंपनी की तरफ से दी गई एक जानकारी थी। एसआरयू स्टील्स लिमिडेट ने जानकारी दी कि फंड जुटाने की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए 13 जनवरी 2025 को उसकी बोर्ड मीटिंग होने वाली है। इसमें फंड रेजिंग पर चर्चा होगी। कंपनी 47.95 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी कर रही है। इस राशि को अलग-अलग तरीकों से कंपनी जुटाएगी। इसमें इक्विटी, कन्वर्टिबल इंस्ट्रूमेंट्स और ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसीट्स (GDRs) शामिल हैं। इसके लिए कंपनी 4:1 के रेश्यों में राइट्स इश्यू के जरिए 10 रुपए के फेस वैल्यू केसाथ 47,951,400 इक्विटी शेयर जारी करेगी।

चीनी वाला शेयर उठाओ, पैसों की टेंशन भगाओ..इस शुगर स्टॉक में दम है बॉस! 

SRU स्टील्स लिमिटेड क्या करती है साल 1995 में एसआरयू स्टील्स कंपनी की शुरुआत SRU Knitters Limited के नाम से हुई थी। साल 2010 में नाम बदलकर एसआरयू स्टील्स लिमिटेड हो गया। यह कंपनी दिल्ली में है, जो स्टेनलेस स्टील प्रोडक्ट्स जैसे माइल्ड स्टील, कार्बन आयरन स्टील, स्टील कोइल्स और शीट्स का बिजनेस करती है। इसके अलावा कंसाइनमेंट एजेंट के तौर पर भी कंपनी काम करती है। कंपनी के प्रदर्शन कीबात करें तो Q1FY24 में ऑपरेशनल रेवेन्यू में 489.76% की सालाना ग्रोथ दर्ज की, जो Q1FY23 में 1.55 करोड़ रुपए से बढ़कर Q1FY24 में 9.16 करोड़ रुपए पहुंचे।

शेयर बाजार का हाल 

हफ्ते के आखिरी कारोबारी शुक्रवार को सेंसेक्स 241 अंक गिरकर 77,378 और निफ्टी 95 अंक लुढ़कर 23,431 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी-50 के 36 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इस दौरान IT सेक्टर को छोड़कर ज्यादातर सेक्टर में गिरावट देखने को मिली।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

खेलने-खाने की उम्र में बचाए 2000, शेयर में लगा 7 साल में अरबपति बन गया ये बच्चा 

 

19 पैसे वाला शेयर निकला कमाल, 5 साल में 10000 के बना दिए 37 लाख