इजराइल का सपोर्ट करने की सजा, हमास हमदर्द देश ने बैन किया Nestle, Coca-Cola!

Published : Nov 08, 2023, 11:06 AM IST
Coca Cola

सार

कोका-कोला और नेस्ले के प्रोडक्ट्स को फिलिस्तीन समर्थक एक देश ने बैन कर दिया है। आरोप है कि इन दोनों कंपनियों ने इजराइल के युद्ध का समर्थन किया है। जनता की मांग को देखते हुए वहां की पार्लियामेंट ने यह फैसला लिया है।

Israel Hamas War : इजराइल-हमास युद्ध को लेकर दुनिया के तमाम देश बंट गए हैं। कुछ इजराइल का खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं तौ कुछ फिलिस्तीन के साथ खड़े हैं। इस बीच कई कंपनियां भी दोनों का अलग-अलग सपोर्ट कर रही हैं। ऐसी ही दो कंपनियां हैं नेस्ले और कोका कोला (Nestle And Coca-Cola)...जिन्हें इजराइल का सपोर्ट करने पर सजा मिली है। फिलिस्तीन समर्थक एक देश ने दोनों कंपनियों के प्रोडक्ट्स पर बैन लगा दिया है।

कोका-कोला, नेस्ले प्रोडक्ट्स पर बैन

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि तुर्की ने अपने देश से कोका-कोला और नेस्ले प्रोडक्ट्स को बैन कर दिया है। एक बयान जारी कर कहा गया है कि, 'इन प्रोडक्ट्स को बैन करने का फैसला तुर्की की पार्लियामेंट ने लिया है। कहा गया है कि इजरायल का सपोर्ट करने वाली कंपनियों के प्रोडक्ट्स तुर्की (Turkey) की संसद परिसर में रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया और टी हाउस में अब नहीं बेचे जाएंगे। हालांकि, ये कंपनियां कौन-कौन सी हैं, इनकी पहचान उजागर नहीं की गई थी।

कौन-कौन सी कंपनियां बैन

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कोका-कोला पेय पदार्थ और नेस्ले इंस्टेंट कॉफी वहां के मेन्यू से हटा दिए गए हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि जनता की मांग के बाद यह फैसला वहां की संसद ने लिया है। सूत्रों से रॉयटर्स को मिली जानकारी में बताया कि जनता के रूख को देखते हुए संसद अध्यक्ष ने इन कंपनियों को प्रोडक्ट्स को संसद में कैफे और रेस्टोरेंट से हटाने का फैसला लिया है।

क्या है पूरा मामला

हालांकि, अभी तक तुर्की की संसद या किसी सोर्स ने ये नहीं बताया कि कोका-कोला या नेस्ले ने इजराइल के युद्ध का समर्थन कैसे किया है। बता दें कि पिछले महीने नेस्ले की तरह फसे कहा गया था कि उसने एहतियात के तौर पर इजराइल में अपना एक प्रोडक्शन प्लांट अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है। तुर्की के कार्यकर्ताओं ने हाल ही में सोशल मीजिया पर पोस्ट कर दोनों कंपनियों का नाम लिया है। इसके बाद इजरायली वस्तुओं और पश्चिमी कंपनियों के बहिष्कार करने का अभियान चलने लगा। उन्हें लगता है कि ये कंपनियां इजराइल का समर्थन करती हैं।

इसे भी पढ़ें

इजराइल से जंग में बर्बाद हुआ गाजा, लेकिन मालामाल हुआ ये देश

 

Gaza पर बमबारी को नरसंहार बता रहा ये देश, इजराइल के विरोध में उठाया ये सख्त कदम

 

 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग