करवा चौथ पर गोल्ड ज्वैलरी खरीद रहे हैं? 1 गलती लाखों का नुकसान करा सकती है

Published : Oct 08, 2025, 07:32 PM IST
Gold Jewellery Buying Mistakes

सार

Gold Jewellery Buying Mistakes: करवा चौथ पर गोल्ड ज्वैलरी खरीदने जा रहे हैं? फेस्टिव सीजन में नकली हॉलमार्क और मिलावटी गोल्ड का जाल फैला होता है। इस दौरान जरा सी गलती से मेहनत की कमाई पानी में जा सकती है। सोना लेते समय एक बात का ध्यान जरूर रखें। 

Gold Shopping Safety Tips: करवा चौथ (Karwa Chauth 2025) आने ही वाला है। ऐसे में अगर आपकी पत्नी या पार्टनर गोल्ड ज्वैलरी की डिमांड कर चुकी हैं, तो जाहिर है आप मार्केट में जरूर जाएंगे। लेकिन जरा संभलकर! क्योंकि फेस्टिव सीजन में सोना जितना चमकता है, बाजार में ठगी के तरीके भी उतने ही ज्यादा हो जाते हैं। एक छोटी-सी गलती आपको हजारों नहीं, बल्कि लाखों रुपए के नुकसान तक पहुंचा सकती है। आइए जानते हैं किस चीज से बचना और कहां अलर्ट रहना चाहिए...

फेस्टिव सीजन में गोल्ड फ्रॉड

करवा चौथ, धनतेरस और दिवाली जैसे त्यौहारों पर गोल्ड की डिमांड अचानक बढ़ जाती है। इसी का फायदा उठाकर कई दुकानदार या फ्रॉड सेलर्स नकली या मिलावटी गोल्ड ज्वैलरी बेच देते हैं। दिखने में ये एकदम असली लगती है, उसपर हॉलमार्क भी होता है, लेकिन असलियत कुछ और होती है। कई बार तो नकली हॉलमार्किंग तक की जाती है, ताकि खरीदार को लगे कि ज्वैलरी 100% प्योर है। इसलिए सिर्फ हॉलमार्क देखकर भरोसा करना सबसे बड़ी गलती है।

असली हॉलमार्क का पता कैसे लगाएं?

हॉलमार्क कोई सजावट नहीं, बल्कि एक सरकारी सर्टिफिकेट की तरह है, जो बताता है कि ज्वैलरी में इस्तेमाल हुआ सोना असली और शुद्ध है। भारत में BIS (Bureau of Indian Standards) ही एकमात्र सरकारी संस्था है, जो हॉलमार्क जारी करती है। अगर आप ज्वैलरी खरीद रहे हैं, तो उसपर BIS का लोगो, कैरेट मार्क (22K या 18K) और 6 अंकों का HUID नंबर जरूर देखें। यही नंबर उस ज्वैलरी की असल पहचान है। आपको सोने की शुद्धता जांचने के लिए ज्वैलर के भरोसे रहने की जरूरत नहीं है। सरकार ने इसके लिए BIS Care App बनाया है, जिससे आप अपने मोबाइल पर ही हॉलमार्क चेक कर सकते हैं।

घर पर सोने की जांच कैसे करें?

  • गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर BIS Care ऐप डाउनलोड करें।
  • मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
  • ज्वैलरी पर लिखा 6 अंकों का HUID नंबर नोट करें।
  • ऐप में 'Verify HUID' पर क्लिक कर नंबर डालें और सबमिट करें।
  • कुछ सेकेंड में स्क्रीन पर ज्वैलरी की पूरी डिटेल्स, कैरेट, प्योरिटी और वेरिफिकेशन स्टेटस सामने आ जाएगी।
  • अगर नंबर वैलिड नहीं है, तो समझ जाइए कुछ गड़बड़ है।

सोना खरीदते समय ये जरूर देखें

BIS हॉलमार्किंग के साथ-साथ ये भी देखना जरूरी है कि आप किससे खरीद रहे हैं। हमेशा BIS सर्टिफाइड ज्वैलर से ही खरीदारी करें। दुकान पर BIS सर्टिफिकेट नंबर और ज्वैलर का रजिस्ट्रेशन नंबर जरूर देखें। अगर वो दिखाने से मना करे तो बिना दूसरा सवाल पूछे, तुरंत वहां से निकल जाएं।

गोल्ड ज्वैलरी खरीदते समय कौन सी गलती नहीं करनी चाहिए?

कई लोग सिर्फ '22K' लिखा है तो सब ठीक है' सोचकर ज्वैलरी खरीद लेते हैं। यही गलती सबसे महंगी पड़ती है, क्योंकि नकली गोल्ड पर भी 22K उकेरा जा सकता है। असल पहचान सिर्फ BIS लोगो और HUID नंबर से ही होगी। इसलिए इसे सही तरह देखे और चेक किए बिना ज्वैलरी न खरीदें।

इसे भी पढ़ें- सोने की कीमत ₹1.21 लाख पार, दिवाली-धनतेरस से पहले खरीदना सही या नहीं?

इसे भी पढ़ें- Gold-Silver Prices: क्या सोने-चांदी में निवेश का ये सही वक्त? दिवाली से पहले कब खरीदना चाहिए सोना

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें