जानें इजराइल को कितना महंगा पड़ेगा Hamas से युद्ध, खर्च होगा GDP का इतना बड़ा हिस्सा

इजराइल-हमास युद्ध में दोनों ही पक्षों को भारी-भरकम नुकसान हो रहा है। इजराइल के सबसे बड़े बैंक हापोलिम ने इस युद्ध पर आने वाले खर्च का एक अनुमान लगाया है, जिसके मुताबिक इस युद्ध की लागत इजरायल की GDP का 1.5 प्रतिशत तक हो सकती है।

Ganesh Mishra | Published : Oct 12, 2023 5:41 PM IST

Israel-Hamas War Cost: इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में दोनों ही पक्षों को भारी-भरकम नुकसान हो रहा है। इस युद्ध में जान-माल के नुकसान के साथ ही पब्लिक प्रॉपर्टी भी तबाह हो रही है। इजराइल के सबसे बड़े बैंक हापोलिम (Bank Hapoalim) ने इस युद्ध पर आने वाले खर्च का एक अनुमान लगाया है, जिसके मुताबिक इस युद्ध की लागत इजरायल की GDP का 1.5 प्रतिशत तक हो सकती है।

Israel-Hamas युद्ध पर IMF ने जताई चिंता

इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा है कि इस जंग से दोनों की ही अर्थव्यवस्था काफी पीछे चली जाएगी। इतना ही नहीं, आईएमएफ का कहना है कि इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था को भी गहरा झटका लगेगा। टाइम्स ऑफ इजरायल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल के बैंक हापोलिम ने इस युद्ध के खर्च का अनुमान लगाया है, जो करीब 27 अरब इजरायली शेकेल है।

इजराइल-हमास युद्ध में खर्च होंगे 56,800 करोड़ रुपए

बैंक हापोलिम द्वारा इस युद्ध पर लगाए गए खर्च के अनुमान को अगर अमेरिकी डॉलर के हिसाब से देखें तो ये करीब 6.8 अरब डॉलर बैठता है। यानी भारतीय रुपए में देखें तो इस जंग में 56,800 करोड़ रुपए खर्च होंगे। हालांकि, ये अनुमान भी कुछ दिनों की जंग के हिसाब से ही है। अगर ये लड़ाई लंबे समय तक चलती है तो खर्च और ज्यादा बढ़ सकता है।

इजराइल की GDP का 1.5 प्रतिशत होगा खर्च

बैंक हापोलिम के चीफ स्ट्रैटेजिस्ट मोदी शफरीर (Modi Shafrir) के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायल-हमास युद्ध के हालातों को देखते हुए इस जंग में इजरायल की कुल जीडीपी का कम से कम 1.5 प्रतिशत खर्च हो सकता है। हापोलिम का ये अनुमान इजराइल द्वारा पहले लड़े गए युद्धों के दौरान खर्च हुई रकम पर बेस्ड है। इंस्टिट्यूट फॉर नेशनल सिक्योरिटी स्टडीज (INSS) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2006 में लेबनान युद्ध के दौरान 9.4 अरब शेकेल यानी 19,776 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।

ये भी देखें : 

जानें इजराइल की मदद के लिए अब तक किस देश ने भेजे क्या-क्या हथियार?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!