हर शेयर पर 126 रुपए का मुनाफा! लिस्टिंग पर नोटों की बारिश करने वाला है ये Stock

Published : Jan 15, 2025, 09:05 PM IST
Share Market

सार

लक्ष्मी डेंटल का IPO तीसरे और आखिरी दिन 114 गुना सब्सक्राइब हुआ। ग्रे मार्केट में स्टॉक फिलहाल 29 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जानते हैं लिस्टिंग पर कितना मुनाफा दे सकता है स्टॉक।

बिजनेस डेस्क। लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड का आईपीओ 15 जनवरी को आखिरी दिन शाम साढ़े 6 बजे तक कुल 114.14 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस इश्यू को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला है। 698.06 करोड़ के आईपीओ के तहत कंपनी 138 करोड़ मूल्य के 1,63,09,766 इक्विटी शेयर जारी करेगी। वहीं, 560.06 करोड़ कीमत के 1,30,85,467 शेयर कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे। बता दें कि ग्रे मार्केट में इसका शेयर लिस्टिंग से पहले ही शानदार प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

126 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा स्टॉक

लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड का शेयर लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में बेहतरीन परफॉर्म कर रहा है। Investorgain के मुताबिक, बुधवार 15 जनवरी की शाम साढ़े 5 बजे तक इसका स्टॉक 29.44% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। यानी ये अपने अपर प्राइस बैंड 428 से 126 रुपए ऊपर चल रहा है। इस हिसाब से देखें तो इसकी लिस्टिंग 554 रुपए के आसपास हो सकती है।

किस कैटेगरी में कितने गुना सब्सक्राइब

लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ बुधवार शाम 6.30 बजे तक रिटेल कैटेगरी में 75.10 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके अलावा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 110.38 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII कैटेगरी में सबसे ज्यादा 147.69 गुना सब्सक्राइब हुआ।

बनना है अमीर? गांठ बांध लें दुनिया के सबसे धनी शख्स की ये 5 बातें

कितना है लक्ष्मी डेंटल IPO का प्राइस बैंड

लक्ष्मी डेंटल IPO का प्राइस बैंड 407 से 428 रुपए के बीच फिक्स किया गया था। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 33 शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे। इसके लिए उन्हें 14124 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना था। वहीं, अधिकतम 14 लॉट यानी 462 शेयरों के लिए 1,97,736 रुपए की बोली लगानी थी।

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग?

लक्ष्मी डेंटल IPO का इश्यू 15 जनवरी को क्लोज हो चुका है। इसके अलॉटमेंट की प्रॉसेस 16 जनवरी को शुरू होगी। कामयाब निवेशकों के डीमैट खातों में 17 जनवरी तक अलॉटमेंट के शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं, जिन्हें शेयर नहीं मिलेंगे उनके खातों में इसी दिन रिफंड भेज दिया जाएगा। शेयर की लिस्टिंग सोमवार 20 जनवरी को BSE-NSE पर एक साथ होगी।

ये भी देखें : 

खेलने-खाने की उम्र में बचाए 2000, शेयर में लगा 7 साल में अरबपति बन गया ये बच्चा

2 भूल जिनसे लिया सबक, अब शेयर बाजार से चुटकियों में करोड़ों कमाता है ये शख्स

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें