Muhurat Trading Highlights: सेंसेक्स-निफ्टी ने रोशनी बिखेरी, स्मॉलकैप ने मचाई दिवाली! जानिए 5 बड़े अपडेट

Published : Oct 21, 2025, 03:34 PM IST
Muhurat Trading Highlights

सार

Muhurat Trading 2025: मुहूर्त ट्रेडिंग में शेयर बाजार ने शुभ शुरुआत की। सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त लेकर बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1% उछला। फार्मा और मेटल सेक्टर में मजबूती दिखी।

Muhurat Trading Big Updates: हर बार की तरह इस बार भी निवेशकों ने शुभ मुहूर्त पर बाजार में ट्रेडिंग कर धन की देवी लक्ष्मी का स्वागत किया। मात्र एक घंटे की इस स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार ने पॉजिटिव शुरुआत की और हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। मंगलवार, 21 अक्टूबर को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स ने नए 52-वीक के हाई को छुआ, जबकि स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों ने शानदार प्रदर्शन कर निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। आइए जानते हैं मुहूर्त ट्रेडिंग 2025 के 5 बड़े हाइलाइट्स जो इस साल के बाजार मूड को दिखाते हैं...

बाजार में हल्की बढ़त लेकिन पॉजिटिव सेंटीमेंट बरकरार

मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 63 अंकों की बढ़त के साथ 84,426.34 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 25 अंकों की बढ़त लेकर 25,868.60 तक पहुंच गया। हालांकि यह बढ़त मामूली थी, लेकिन यह बाजार के पॉजिटिव रुख को दिखाती है। सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 52-वीक का नया हाई लेवल 84,665.44 और निफ्टी ने 25,934.35 तक का लेवल छुआ। मतलब हल्की प्रॉफिट बुकिंग के बावजूद बाजार में फेस्टिव जोश और निवेशकों का भरोसा कायम रहा। एनालिस्ट्स के मुताबिक, अगर निफ्टी 26,000 के ऊपर टिकता है, तो आने वाले महीनों में बाजार में नए रिकॉर्ड बन सकते हैं।

निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स

आज के सेशन में कुछ दिग्गज स्टॉक्स ने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया। फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी Cipla में 1.58% की तेजी देखी गई, जबकि फिनटेक कंपनी Bajaj Finserv 1.18% की बढ़त के साथ बंद हुई। IT सेक्टर की दिग्गज Infosys भी 0.69% चढ़ी। इन तीनों स्टॉक्स ने निफ्टी को मजबूती दी और निवेशकों को फेस्टिव मुनाफा दिया। इन सेक्टर्स में मजबूती की वजह मजबूत तिमाही नतीजों और आने वाले क्वार्टर में ग्रोथ की उम्मीदों को माना जा रहा है।

निफ्टी 50 के टॉप लूजर्स

जहां कुछ सेक्टर ने दिवाली की चमक बढ़ाई, वहीं बैंकिंग और पेंट सेक्टर के शेयरों में हल्की गिरावट देखने को मिली। कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) 0.98%, ICICI बैंक 0.65% और एशियन पेंट्स 0.64% टूटे। निवेशकों ने इन शेयरों में हल्की प्रॉफिट बुकिंग की। निफ्टी के 25 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए, जिससे साफ है कि बाजार में चुनिंदा स्टॉक्स पर ही खरीदारी देखने को मिली।

मिडकैप और स्मॉलकैप ने मचाई धूम

अगर किसी सेगमेंट ने आज सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, तो वह रहा स्मॉलकैप और मिडकैप स्पेस। BSE मिडकैप इंडेक्स 0.23% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.91% की बढ़त के साथ चमकते नजर आए। सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मीडिया (Nifty Media), मेटल (Metal) और फार्मा (Pharma) ग्रीन में बंद हुए, जिनमें क्रमशः 0.56%, 0.40% और 0.34% की बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, निफ्टी रियलिटी (Nifty Realty) और PSU Bank Index में मामूली गिरावट देखने को मिली। इस मिक्स्ड परफॉर्मेंस के बावजूद बाजार का मूड सकारात्मक बना रहा।

टेलीकॉम और गोल्ड पर दिखा निवेशकों का भरोसा

ट्रेडिंग वॉल्यूम के लिहाज से वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) सबसे आगे रहा, जिसमें करीब 19.5 करोड़ शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। इसके अलावा साउथ इंडियन पैंक में 5.5 करोड़ शेयरों और टाटा गोल्ड ईटीएफ (Tata Gold ETF) में 4 करोड़ यूनिट्स का लेनदेन हुआ। इन आंकड़ों से साफ है कि निवेशक गोल्ड और बैंकिंग जैसे पारंपरिक सुरक्षित सेक्टरों के साथ टेलीकॉम में भी मौके तलाश रहे हैं।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से है। यहां दी गई कोई भी डिटेल निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें- Diwali Stocks: ये 10 शेयर बना सकते हैं किस्मत, देखें ब्रोकरेज की लिस्ट

इसे भी पढ़ें- दिवाली पर चमकने वाले हैं ये 7 शेयर! देखें एक्सपर्ट की टॉप पिक लिस्ट

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें