मुकेश और नीता अंबानी ने बहू राधिका को दिए ये कीमती तोहफे, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी इस साल के अंत में होना तय हुई है। ऐसे में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपनी होने वाली बहू को खास गिफ्ट्स दिए हैं। जाहिर है अंबानी परिवार की बहू का गिफ्ट्स लाखों में नहीं, करोड़ों में ही होगा। यहां देखें…  

बिजनेस डेस्क। साल 2024 के अंत में एक बड़ा इवेंट होने जा रहा है। वह है रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन और देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी। अनंत अंबानी की शादी साल के अंत में राधिका मर्चेंट के साथ होने जा रही है। इस रॉयल वेडिंग की तैयारी भी अभी से शुरू कर दी गई है। इस बीच राधिका को सास-ससुर यानी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने खास गिफ्ट भी दिया है। राधिका को लग्जरी गाड़ी के साथ कई कीमती गिफ्ट्स मिले हैं। 

मुकेश अंबानी ने राधिका को गिफ्ट की 4.5 करोड़ की गाड़ी  
राधिका मर्चेंट की शादी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी से होने जा रही है। ऐसे में इस खास दुल्हन के लिए वेडिंग की तैयारी भी खास हो रही है, लेकिन बड़ी बात ये है कि सास-ससुर ने शादी से पहले ही राधिका पर कीमती गिफ्ट्स की बारिश करनी शुरू कर दी है। मुकेश अंबानी ने बहू राधिका को Bentley Continental GTC Speed car गिफ्ट की है। इस कार की कीमत 4.5 करोड़ रुपये है। 

Latest Videos

पढ़ें अनमोल अंबानी की साली है बेहद स्टाइलिश, राधिका और श्लोका से है टक्कर

नीता ने दिए चांदी के लक्ष्मी-गणेश
नीता अंबानी ने भी बहू को बेहद खास तोहफा दिया है। नीता ने राधिका को चांदी के लक्ष्मी-गणेश का गिफ्ट हैंपर तोहफे में दिया है। इस हैंपर में दो सिल्वर के पॉट भी हैं। पॉट में सफेद फूलों के साथ कई सारे डेकोरेटिव आइटम्स भी रहे।

कुछ ही सेलीब्रेटीज के पास ये लग्जरी कार
ये ब्रिटिश लग्जरी कार देश के कुछ चुनिंदा सेलेब्रेटीज के पास ही है। इनमें विराट कोहली, आमिर खान, अभिषेक बच्चन आदि के पास है। ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 6.0-लीटर W12 इंजन इस लग्जरी कार की खासियत है। यह गाड़ी केवल 3.6 सेकंड में 0-60 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कांग्रेस की कमेटियां सिर्फ ठप्पा लगाती थी लेकिन हम...' Waqf Amendment Bill पर गरजे अमित शाह
खालिद रशीद फरंगी महली से शहाबुद्दीन रजवी तक... Waqf Amendment Bill पर क्या बोले मुस्लिम धर्मगुरू
मोहम्मद यूनुस ने उगला जहर, कांग्रेस-बीजेपी ने बजा दी बांग्लादेश की बैंड। Abhishek Khare
'मेहनत लाई है रंग...' Waqf Amendment Bill पेश होने से पहले क्या बोले JPC अध्यक्ष जगदंबिका पाल
PM Modi ने Hyderabad House में Chile के राष्ट्रपति Gabriel Boric से की मुलाकात