1 शेयर जिसने एक लाख के बना दिए 1.5 करोड़, 8 रुपए से बढ़कर पहुंचा 1150

Published : Nov 01, 2024, 11:02 PM ISTUpdated : Nov 01, 2024, 11:05 PM IST
Xpro india share price

सार

एक्सप्रो इंडिया के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है! पिछले कुछ सालों में ₹1 लाख का निवेश ₹1.43 करोड़ बन गया। इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले 4 सालों में 143 गुना रिटर्न दिया है।

Multibagger Stock: शेयर मार्केट की दुनिया ऐसे कई स्टॉक्स से भरी पड़ी है, जिनमें निवेशकों को छप्परफाड़ कमाई हुई है। इन्हीं मल्टीबैगर स्टॉक्स में से एक है एक्सप्रो इंडिया का शेयर। बिड़ला ग्रुप की इस कंपनी के शेयर पिछले 4 साल में 8 रुपए से बढ़कर 1144 रुपए तक पहुंच गए हैं। बता दें कि कंपनी पिछले 4 साल में अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर भी दे चुकी है, जिसकी बदौलत निवेशकों को अच्छा-खासा मुनाफा हुआ है।

1 लाख रुपए का निवेश हुआ डेढ़ करोड़

Xpro India के शेयर में अगर किसी निवेशक ने 4 साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा और उसे अब तक बनाए रखा होगा, तो आज की तारीख में उसकी रकम बढ़कर 1.43 करोड़ रुपए हो चुकी है। यानी पिछले कुछ सालों में इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 143 गुना बढ़ा दिया है।

5 साल में 6500% उछला कंपनी का Stock

एक्सप्रो इंडिया के शेयरों में पिछले 5 साल में करीब 6500 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। 1 नवंबर 2019 को कंपनी का स्टॉक 16.60 रुपये पर थे। 1 नवंबर 2024 को 1144.75 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, पिछले 3 साल में एक्सप्रो इंडिया के शेयरों में 190% का उछाल आ चुका है। कंपनी के शेयर 29 अक्टूबर 2021 को 379 रुपये पर थे।

Xpro India के शेयर का 52 वीक हाई

Xpro India के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1297 रुपए, जबकि लो लेवल 860 रुपए है। वहीं, इसका ऑलटाइम लोएस्ट लेवल 8 रुपए के आसपास रहा है। कंपनी के एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है। एक्सप्रो इंडिया कंपनी थर्मोप्लास्टिक इंडस्ट्री से जुड़े काम करती है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 2538 करोड़ रुपए है। 

ये भी देखें: 

4 शेयर, 1 टेक्नीक और छाप दिए करोड़ों..वो Idea जिसने बदल दी शख्स की किस्मत

3 शेयर, 10 साल का धैर्य और 1695 Cr का मालिक,कैसे फर्श से अर्श पर पहुंचा ये बंदा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर