1370 के पार पहुंचा 2 रुपए वाला शेयर, 10 साल में लाख रुपए बना दिए 5 करोड़

शेयर मार्केट के एक छुटकू स्टॉक ने निवेशकों को इतना माल कमा कर दिया है, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। 10 साल में कैसे ये शेयर 2 रुपए से बढ़कर 1370 के पार पहुंच गया, जानते हैं पूरी कहानी। 

बिजनेस डेस्क। केमिकल इंडस्ट्रीज से जुड़ी एक कंपनी के शेयर ने पिछले 10 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। ज्योति रेजिन्स एंड एडहेसिव के शेयर में निवेश करने वालों की छप्परफाड़ कमाई हुई है। पिछले कुछ सालों में कंपनी का शेयर 2 रुपए से उछलकर अब 1370 रुपए के पार पहुंच चुका है। यानी इस स्टॉक ने निवेशकों की रकम को 500 गुना से भी ज्यादा बढ़ा दिया है।

10 साल में लाख रुपए का निवेश हुआ 5 करोड़

Jyoti Resins and Adhesives के शेयर की कीमत आज से 10 साल पहले यानी दिसंबर, 2014 में महज 2.73 रुपए थी। यानी इस लेवल पर अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में एंट्री लेते हुए 1 लाख रुपए का भी निवेश किया होगा, तो आज की डेट में उसकी रकम 5 करोड़ रुपए से ज्यादा होगी। 18 दिसंबर को कंपनी का स्टॉक 1370.90 रुपए पर क्लोज हुआ।

Latest Videos

1635 का हाई बना चुका ज्योति रेजिन्स का शेयर

ज्योति रेजिन्स एंड एडहेसिव के स्टॉक की बात करें तो इसका 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1635 रुपए का है। वहीं, स्टॉक का 52 हफ्तों का लोएस्ट लेवल 1181 रुपए है। शेयर का ऑलटाइम लो लेवल महज 10 पैसे है। यानी इस लेवल पर अगर कोई 10 हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट भी करता तो अब उसकी रकम 13.70 करोड़ रुपए होती।

5 साल में दिया 2500% का रिटर्न

Jyoti Resins and Adhesives के शेयर ने पिछले 5 साल के दौरान निवेशकों को करीब 2500 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। दिसंबर, 2019 में इसके शेयर की कीमत 52 रुपए के आसपास थी, जो अब 1370 रुपए के पार है। बता दें कि कंपनी 8 सितंबर, 2022 को शेयरहोल्डर्स को 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर भी दे चुकी है। यानी कंपनी ने हर 1 शेयर के बदले 2 शेयर दिए हैं।

1645 करोड़ है कंपनी का मार्केट कैप

ज्योति रेजिन्स एंड एडहेसिव कंपनी का कुल मार्केट कैप फिलहाल 1645 करोड़ रुपए है। ज्योति रेजिन्स एंड एडहेसिव्स लिमिटेड की स्थापना दिसंबर, 1993 में हुई थी, वहीं कंपनी ने कारोबार 22 फरवरी 1994 से शुरू किया था। कंपनी का हेडऑफिस गुजरात की राजधानी गांधीनगर में है।

(Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

ये भी देखें : 

हर घंटे 67 करोड़ कमाता है ये शख्स, अंबानी से दोगुनी-अडानी से 3 गुना ज्यादा दौलत

32 लाख के शेयर बेच कर बैठा 200 Cr का नुकसान, फिर 1 सीख ने बनाया करोड़पति

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news