10 रुपए हुआ 28 पैसे वाला शेयर, इस स्टॉक में पैसा लगा चांदी काट रहे लोग

सर्वेश्वर फूड्स के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है! 28 पैसे वाला शेयर अब ₹10 के पार, निवेशकों का पैसा 35 गुना बढ़ा। दुबई की कंपनी के अधिग्रहण से और तेजी की उम्मीद।

Multibagger Stock Stories: शेयर बाजार में ऐसे कई चवन्नी स्टॉक हैं, जिनमें पैसा लगाना निवेशकों के लिए फायदे का सौदा रहा है। इन्हीं में से एक स्टॉक है Sarveshwar Foods का। इस स्टॉक ने पिछले कुछ साल में निवेशकों को जबर्दस्त मुनाफा कमाकर दिया है। सर्वेश्वर फूड्स के शेयर ने इस दौरान निवेशकों की रकम 35 गुना बढ़ा दी है।

28 पैसे वाला शेयर अब पहुंचा 10 रुपए

सर्वेश्वर फूड्स के शेयर के ऑलटाइम लोएस्ट लेवल की बात करें तो ये महज 28 पैसे का है। यानी इस लेवल पर अगर किसी शख्स ने इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा और उसे बनाए रखा होगा, तो आज की तारीख में उसकी रकम बढ़कर 35 लाख रुपए से भी ज्यादा हो चुकी है।

Latest Videos

15 रुपए के लेवल को भी पार कर चुका है शेयर

सर्वेश्वर फूड्स का शेयर बीते शुक्रवार को 2.41% की तेजी के साथ फिलहाल 9.78 रुपए पर है। इंट्रा-डे के दौरान एक समय स्टॉक 9.92 रुपए के लेवल पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में हल्की मुनाफावसूली दिखी। वैसे, इस शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 15.55 रुपए है। वहीं, इसका 52 वीक लोएस्ट लेवल 4.50 रुपए है।

1 साल में दिया 108% से ज्यादा का रिटर्न

Sarveshwar Foods के स्टॉक ने पिछले एक साल के दौरान निवेशकों को 108% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। सितंबर 2023 में कंपनी ने इक्विटी शेयरों को 10:1 (एक के बदले 10 शेयर) के अनुपात में स्प्लिट किया था। इसके बाद 2:1 (एक के बदले दो शेयर) के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे।

क्यों आई सर्वेश्वर फूड्स के स्टॉक में तेजी

सर्वेश्वर फूड्स ने अपनी एक फाइलिंग में बताया है कि वो 2024 के खत्म होने से पहले दुबई स्थित नेचुरल ग्लोबल फूड्स डीएमसीसी का पूर्ण अधिग्रहण करने की तैयारी कर चुकी है। इससे मिडिल-ईस्ट मार्केट में कंपनी का ऑपरेशन और मजबूत होगा।

(Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

ये भी देखें: 

जिस शेयर ने लिस्टिंग पर तोड़ा दिल, 2 साल बाद वही बना मुस्कुराने की वजह

लगाने जा रहे पैसा तो हो जाएं सतर्क, इन 6 चीजों को देखभाल कर ही करें निवेश

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Cyclone Fengal: बारिश-तेज हवा के चलते चेन्नई एयरपोर्ट बंद, यात्रियों की लगी भीड़
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल
कौन हैं काश पटेल, क्या है भारत से उनका नाता? Donald Trump ने दी है अहम जिम्मेदारी । Kash Patel । FBI
...अब EVM की होगी जांच, कौन है जिसने EC में जमा की फीस और उठाया ये बड़ा कदम
सांसद बनने के बाद पहली बार वायनाड पहुंचीं Priyanka Gandhi #shorts