Multibagger Stock Stories: शेयर बाजार में ऐसे कई चवन्नी स्टॉक हैं, जिनमें पैसा लगाना निवेशकों के लिए फायदे का सौदा रहा है। इन्हीं में से एक स्टॉक है Sarveshwar Foods का। इस स्टॉक ने पिछले कुछ साल में निवेशकों को जबर्दस्त मुनाफा कमाकर दिया है। सर्वेश्वर फूड्स के शेयर ने इस दौरान निवेशकों की रकम 35 गुना बढ़ा दी है।
सर्वेश्वर फूड्स के शेयर के ऑलटाइम लोएस्ट लेवल की बात करें तो ये महज 28 पैसे का है। यानी इस लेवल पर अगर किसी शख्स ने इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा और उसे बनाए रखा होगा, तो आज की तारीख में उसकी रकम बढ़कर 35 लाख रुपए से भी ज्यादा हो चुकी है।
सर्वेश्वर फूड्स का शेयर बीते शुक्रवार को 2.41% की तेजी के साथ फिलहाल 9.78 रुपए पर है। इंट्रा-डे के दौरान एक समय स्टॉक 9.92 रुपए के लेवल पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में हल्की मुनाफावसूली दिखी। वैसे, इस शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 15.55 रुपए है। वहीं, इसका 52 वीक लोएस्ट लेवल 4.50 रुपए है।
Sarveshwar Foods के स्टॉक ने पिछले एक साल के दौरान निवेशकों को 108% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। सितंबर 2023 में कंपनी ने इक्विटी शेयरों को 10:1 (एक के बदले 10 शेयर) के अनुपात में स्प्लिट किया था। इसके बाद 2:1 (एक के बदले दो शेयर) के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे।
सर्वेश्वर फूड्स ने अपनी एक फाइलिंग में बताया है कि वो 2024 के खत्म होने से पहले दुबई स्थित नेचुरल ग्लोबल फूड्स डीएमसीसी का पूर्ण अधिग्रहण करने की तैयारी कर चुकी है। इससे मिडिल-ईस्ट मार्केट में कंपनी का ऑपरेशन और मजबूत होगा।
(Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)
ये भी देखें:
जिस शेयर ने लिस्टिंग पर तोड़ा दिल, 2 साल बाद वही बना मुस्कुराने की वजह
लगाने जा रहे पैसा तो हो जाएं सतर्क, इन 6 चीजों को देखभाल कर ही करें निवेश