Multibagger Stock: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव तो रोज का हिस्सा है, लेकिन जो इसके फेर में नहीं पड़ते और डटे रहते हैं, उन्हें अच्छा रिटर्न मिलने का चांस रहता है। आज आपको ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बता रहे हैं, जिसने 5 साल में करोड़पति बना दिया है..
ये शेयर एराया लाइफस्पेसेस लिमिटेड का है। अभी शेयर 50 रुपए से भी सस्ता है लेकिन कुछ सालों में इसने इतना जोरदार रिटर्न दिया है कि निवेशकों की लॉटरी लग गई है। कभी इस शेयर (Eraaya Lifespaces Ltd Share) की कीमत 1 रुपए से भी कम थी और बाद में 300 रुपए पार निकल गई थी।
25
Eraaya Lifespaces Share Price
एराया लाइफस्पेसेस लिमिटेड का शेयर अभी 49 रुपए के आसपार कारोबार कर रहा है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 24 मई 2025 को शेयर 1.01% उछलकर 48.95 रुपए पर बंद हुआ। इसकी दिन की शुरुआत 47.90 रुपए से हुई थी।
35
Eraaya Lifespaces Share High/Low
एराया लाइफस्पेसेस शेयर का 52 वीक हाई 316.90 रुपए और लो लेवल 45.05 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप (Market Cap) करीब 926 करोड़ रुपए है, जो बताता है कि कंपनी मजबूत स्थिति में है। पिछले कुछ सालों में इसका रिटर्न जबरदस्त रहा है।
पिछले 2 साल में एराया लाइफस्पेसेस के शेयर ने 4,124% से ज्यादा का धमाकेदार रिटर्न दिया है। पिछले 3 साल में 6,128% का विस्फोटक मुनाफा मिला है। पिछले 5 साल में 6,292% से ऊपर की बढ़त मतलब 62 गुना से भी ज्यादा इजाफा हुआ है।
55
कभी 1 रुपए से सस्ता था शेयर
5 साल पहले जुलाई 2020 में एराया लाइफस्पेसेस का शेयर सिर्फ 0.76 रुपए पर था। उसके बाद से लेकर आज तक इसकी कीमत में जबरदस्त उछाल आया है, जो कई निवेशकों को करोड़पति बना चुका है। मतलब अगर किसी ने 5 साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किए होते और शेयर के हाई लेवल पर पैसे निकाल लिए होते तो आज करोड़ों में खेल रहा होता।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।