अब इस नाम से जाना जाएगा जम्मू कश्मीर का उधमपुर स्टेशन, जानें क्यों बदला गया नाम?

जम्मूतवी से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा जाते समय एक रेलवे स्टेशन पड़ता है, जिसका नाम उधमपुर है। भारतीय रेलवे ने अब उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है। 

नई दिल्ली। जम्मूतवी से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा जाते समय एक रेलवे स्टेशन पड़ता है, जिसका नाम उधमपुर है। भारतीय रेलवे ने अब उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का फैसला किया है। रेलवे की PRO की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उधमपुर स्टेशन अब शहीद कैप्टन तुषार महाजन के नाम से जाना जाएगा।

लंबे समय से चल रही थी नाम बदलने की मांग

Latest Videos

बता दें कि उधमपुर रेलवे स्टेशन (UHP) का नाम बदलने की मांग स्थानीय लोग लंबे समय से कर रहे थे। 6 सितंबर, 2023 को गृह मंत्रालय की तरफ से उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मंजूरी मिली थी। जम्मू-कश्मीर राज्य के एडमिनिस्ट्रेशन ने भी ऊधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम कैप्टन तुषार महाजन (MCTM) के नाम पर रखने की मंजूरी दे दी है। जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर की तरफ से भी परमिशन मिल चुकी है।

नए नाम के साथ तैयार हुए साइनबोर्ड

उधमपुर स्टेशन के नए नाम 'कैप्टन तुषार महाजन' रेलवे स्टेशन के नाम वाले साइनबोर्ड तैयार हो चुके हैं, जिन्हें शनिवार 16 सितंबर को स्टेशन पर लगाया गया। इसके साथ ही स्टेशन का नाम बदल गया। बता दें कि भारतीय रेलवे ने फिरोजपुर मंडल को यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया था।

कौन थे कैप्टन तुषार महाजन?

बता दें कि तुषार महाजन सेना के नौ पैरा स्पेशल फोर्सेज के कैप्टन थे। फरवरी,2016 में पुलवामा में जम्मू-कश्मीर एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट (JKEDI) की बिल्डिंग पर हुए आतंकवादी हमले में कैप्टन तुषार महाजन आतंकियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। देश पर उनके बलिदान को सम्मान देने के लिए राज्य सरकार और रेलवे ने ऊधमपुर स्टेशन का नाम कैप्टन तुषार महाजन के नाम पर रखने का फैसला किया है।

कैप्टन तुषार महाजन के माता-पिता ने की थी मांग

कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर के प्रसिद्ध शिक्षाविद् और रिटायर्ड प्रिसिंपल देव राज गुप्ता और आशा रानी के घर पैदा हुए थे। कैप्टन तुषार महाजन के माता-पिता ने भी अपने वीर बलिदानी बेटे के नाम पर उधमपुर स्टेशन का नाम रखने की मांग की थी। स्टेशन का नाम बदलकर रेलवे ने शहीद कैप्टन तुषार महाजन को बड़ा सम्मान दिया है।

ये भी देखें : 

ये है दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, हावड़ा जंक्शन से दोगुने प्लेटफॉर्म

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना