क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी का नाम, रिलायंस-अडानी को भूल जाएंगे

Published : Jun 19, 2024, 06:01 PM IST
nvidia

सार

दुनिया की मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में टॉप-5 सिर्फ अमेरिका से हैं। इनमें भी सबसे मूल्यवान कंपनी का तमगा सेमीकंडक्टर बनाने वाली Nvidia के पास है। इस कंपनी ने हाल ही में बिल गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ दिया है। 

World Most Valuable Companies: क्या आप जानते हैं दुनिया की मोस्ट वैल्यूएबल कंपनी कौन-सी है। बता दें कि अमेरिका की सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया (Nvidia) दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन चुकी है। एनवीडिया ने बिल गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ते हुए ये तमगा हासिल किया है। 18 जून को एनवीडिया कॉर्प का शेयर 4.60 डॉलर (3.51%) की तेजी के साथ 135.58 डॉलर पर क्लोज हुआ।

Nvidia के शेयर में तेजी के चलते बढ़ा मार्केट कैप

Nvidia के शेयर में तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप 3.34 ट्रिलियन डॉलर (करीब 278 लाख करोड़ रुपए) हो गया है। वहीं, माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप 3.32 ट्रिलियन डॉलर (करीब 276 लाख करोड़ रुपए) है। मंगलवार को माइक्रोसॉफ्ट का शेयर 0.45% की गिरावट के साथ 446.34 डॉलर पर क्लोज हुआ।

तीसरे नंबर पर Apple

वहीं, दुनिया में तीसरे नंबर की सबसे मूल्यवान कंपनी आईफोन बनाने वाली एपल है। इसका मार्केट कैप 3.29 ट्रिलियन डॉलर (करीब 274 लाख करोड़) है। चौथे नंबर पर 2.17 ट्रिलियन डॉलर के साथ गूगल और पांचवे नंबर पर 1.90 ट्रिलियन डॉलर के साथ अमेजॉन का नाम है। यानी दुनिया की टॉप-5 सबसे वैल्यूएबल कंपनियां अमेरिका की है। बता दें कि मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया की 46वीं मोस्ट वैल्यूएबल कंपनी है।

ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट डिजाइन और मैन्युफैक्चर करती है Nvidia

एनवीडिया एक टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है। 1993 में जेन्सेन हुआंग, कर्टिस प्रीम और क्रिस मालाचोव्स्की ने मिलकर इस कंपनी की नींव रखी थी। कंपनी का हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया के सांता क्लॉरा में है। Nvidia का नाम दुनिया की सबसे वैल्युएबल सेमीकंडक्टर कंपनियों में टॉप पर है। भारत में कंपनी के 4 इंजीनियरिंग डेवलपमेंट सेंटर हैं, जो कि पुणे, गुरुग्राम, बेंगलुरु और हैदराबाद में स्थित हैं।

ये भी देखें : 

अब 3 घंटे में होगा कैशलेस क्लेम का निपटारा, आनाकानी करने पर बीमा कंपनी भरेगी पैसा

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें