सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू हो रहा है। रेलवे ने सावन के महीने में बिहार के भागलपुर शहर से गुजरने वाली ट्रेनों में सिर्फ वेज (शाकाहारी) खाना परोसने का फैसला किया है। जानें कैसे ऑर्डर कर सकते हैं प्योर वेज फूड।
Vegetarian Food in Trains: सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू हो रहा है। ऐसे में लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने एक बड़ा फैसला किया है। दरअसल, रेलवे ने सावन के महीने में बिहार के भागलपुर शहर से गुजरने वाली ट्रेनों में सिर्फ वेज (शाकाहारी) खाना परोसने का फैसला किया है। यानी भागलपुर से गुजरने वाली ट्रेनों में सावन के दौरान नॉनवेज नहीं मिलेगा।
बिना प्याज-लहसुन वाला खाना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सावन के महीने में बिना प्याज-लहसुन वाला खाना परोसा जाएगा। खाने-पीने की सर्विस के स्टॉल के मैनेजर पंकज कुमार का कहना है कि 4 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है। ऐसे में भागलपुर से गुजरने वाली ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर नॉनवेज खाना पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। ट्रेन और स्टेशन पर सिर्फ शाकाहारी खाना ही दिया जाएगा। बता दें कि इस बार सावन करीब दो महीने का है। सावन का पवित्र महीना 4 जुलाई से शुरू होगा, जो कि 31 अगस्त तक चलेगा।
प्योर वेज थाली में रहेंगे ये आइटम्स
बता दें कि रेलवे की ओर से दी जाने वाली प्योर वेज थाली में पनीर सब्जी के अलावा सीजनल सब्जी, चावल, रोटी, सादी दाल और सलाद दिया जाएगा। इस थाली की कीमत 110 रुपए होगी। इसके अलावा जिनका उपवास है और वो फलाहार चाहते हैं, उन्हें अलग से फल-फ्रूट की व्यवस्था की जाएगी। फूड स्टॉल की ओर से ऑनलाइन ऑर्डर भी लिए जाएंगे। ऑनलाइन ऑर्डर के लिए 9304293012 पर कॉल करके ऑर्डर बुक किया जा सकता है।
नवरात्रि पर भी रेलवे लाता है 'व्रत थाली'
बता दें कि हर साल नवरात्रि के मौके पर रेलवे द्वारा यात्रियों के लिए व्रत थाली का इंतजाम किया जाता है। इस दौरान यात्रियों को बिना प्याज-लहसुन और व्रत के नमक वाला (सेंधा नमक) खाना उपलब्ध कराया जाता है। इस थाली में यात्रियों को फल, कुट्टू की पकोड़ी, दही, सीताफल खीर, पराठे, आलू की सब्जी, साबूदाने की खीर, साबूदाने की खिचड़ी, साबूदाना टिक्की आदि परोसा जाता है।
ये भी देखें :
नवरात्रि पर उपवास रखने वालों को 'व्रत थाली', जानें कितनी होगी कीमत और मेन्यू में क्या-क्या?