कमाई का शानदार मौका देगा ये ओटीटी प्लेटफॉर्म, जानें कब और कैसे आएगा पैसा?

सेबी के पास जमा डॉक्यूमेंटस के मुताबिक, कंपनी बीएसई के SME यानी स्मॉल एंड मीडियम साइज्ड एंटरप्राइजेज इंडेक्स लिस्ट होने के लिए आईपीओ लेकर आ रही है। 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले 62,62,800 इक्विटी शेयर फ्रेश इश्यू में जारी किए जाएंगे।

Satyam Bhardwaj | Published : Feb 16, 2024 11:30 AM IST

बिजनेस डेस्क : अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपके पास एक और मौका आने वाला है। जिस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप फिल्में देखते हैं, वह कमाई का शानदार मौका लेकर आ रहा है। हम बात कर रहे हैं उल्लू टीवी (Ullu TV) की। इस ऐप पर ज्यादातर फिल्में या वीडियोज 18+ यानी वयस्कों के लिए ही होती है। अब यह ऐप शेयर मार्केट में एंट्री लेने का प्लान बना रहा है। कंपनी ने IPO के लिए शुरुआती दस्तावेज भी सेबी के पास फाइल भी कर दिए हैं। आइए जानते हैं कब तक आएगा इस कंपनी का आईपीओ...

कितने रुपए में आएगा उल्लू ऐप वाली कंपनी का आईपीओ

Latest Videos

सेबी के पास जमा डॉक्यूमेंटस के मुताबिक, कंपनी बीएसई के SME यानी स्मॉल एंड मीडियम साइज्ड एंटरप्राइजेज इंडेक्स लिस्ट होने के लिए आईपीओ लेकर आ रही है। 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले 62,62,800 इक्विटी शेयर फ्रेश इश्यू में जारी किए जाएंगे।

कहां लगाएगी पैसा

मुंबई बेस्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म आईपीओ (Ullu Digital IPO) से होने वाली कमाई का एक हिस्सा नए कॉन्टेंट के प्रोडक्शन में जाएगा। वहीं, विदेशी शोज और नए इक्विपमेंट लेने के साथ ही कंपनी स्टाफ हायर करने में भी इन पैसों का इस्तेमाल करेगी। इन पैसों से वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को कंपनी पूरा करेगी।

कंपनी के शेयर की डिटेल्स

उल्लू टीवी कंपनी कुल शेयरों का 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व रखना होगा। कम से कम 15 फीसदी NII के लिए कंपनी को आरक्षित रखना होगा। वहीं, क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 50 प्रतिशत से ज्यादा शेयर रिजर्व नहीं हो सकता है। DRHP के मुताबिक, उल्लू डिजिटल के फाउंडर विभु अग्रवाल के पास इसका 61.75 प्रतिशत शेयर हैं। जबकि कंपनी में 33.25 परसेंट शेयर मेघा अग्रवाल के पास हैं।

इसे भी पढ़ें

7 चीज है पास तो छोड़ दें पैसों की फिक्र, मजे में कटेगी जिंदगी !

 

अचानक चली जाए नौकरी, तो इस तरह करें लोन की EMI का जुगाड़

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra: दलित के किचन Rahul Gandhi ने पकाया खाना, क्या खाकर हो गए परेशान?
बिजनेसमैन ने मनाया बीवी का 50वां बर्थडे, लग गया बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा
Haryana Elections: हरियाणा के सीएम की रेस में कौन आगे? चर्चाओं में ये 5 नाम
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
विटामिए ए की कमी से हो सकती हैं ये बीमारियां, कैसे करें बचाव #Shorts