Pahalgam: कश्मीरियों पर पड़ेगी दोहरी मार! 90% लोगों ने दिया बड़ा झटका

Published : Apr 24, 2025, 10:53 PM IST

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का असर घाटी में दिखने लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कश्मीर घूमने जाने वाले 90% लोगों ने अपनी ट्रैवल बुकिंग कैंसिल कर दी है। जो टूरिस्ट वहां हैं, वो भी जल्द से जल्द होटलों से अपना बोरिया-बिस्तर समेट रहे हैं। 

PREV
18
कश्मीर के लिए तेजी से कैंसिल हो रहीं ट्रैवल बुकिंग

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद अब कश्मीर घाटी घूमने जाने वाले पर्यटक तेजी से कम हो रहे हैं। 90 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल कर दी हैं।

28
24 घंटे में 90% से ज्यादा होटल रूम हुए खाली

रिपोर्ट के मुताबिक, पहलगाम में 24 घंटे के भीतर 20,000 होटल रूम्स में से 90% से ज्यादा कमरे खाली हो चुके हैं। पहलगाम होटल्स एंड ओनर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट के मुताबिक, कैंसिलेशन के लिए लोग लगातार फोन कर रहे हैं।

38
पहलगाम के अलावा गुलमर्ग-सोनमर्ग से भी पर्यटकों का पलायन

पहलगाम के अलावा गुलमर्ग-सोनमर्ग जैसे टूरिस्ट स्पॉट से भी पर्यटक पलायन कर रहे हैं। साथ ही एडवांस बुकिंग भी कैंसिल कर रहे हैं। इससे लोकल बिजनेस पर सीधा असर पड़ेगा।

48
जल्द से जल्द घाटी छोड़ना चाहते हैं टूरिस्ट

हालात ये हैं कि जो टूरिस्ट अभी कश्मीर में हैं, वो भी जल्द से जल्द घाटी से निकलना चाहते हैं। ऐसे में कश्मीरी लोगों पर अब सबसे बड़ा संकट खड़ा होने जा रहा है। यानी उनके रोजगार खत्म हो जाएंगे।

58
पर्यटकों की बेरुखी से टूट जाएगी कश्मीरियों की कमर

कश्मीर की पूरी अर्थव्यवस्था ही टूरिज्म पर डिपेंड है। जब पर्यटक वहां जाना बंद कर देंगे तो लोगों का काम-धंधा चौपट हो जाएगा। इससे कश्मीरियों की कमर टूटना तय है।

68
कश्मीर घाटी से पर्यटकों का मोहभंग

जम्मू-कश्मीर में अभी टूरिस्ट के हिसाब से पीक सीजन चल रहा था। लेकिन 22 अप्रैल को सैलानियों पर हुए आतंकी हमले ने कश्मीर घाटी से लोगों का मोहभंग कर दिया है।

78
2024 में जम्मू-कश्मीर पहुंचे 2.35 करोड़ पर्यटक

बता दें कि 2024 में कुल 2.35 करोड़ पर्यटक जम्मू-कश्मीर पहुंचे। इनमें 65,452 विदेशी पर्यटक थे। वहीं, 2023 में वहां कुल 2.12 करोड़ टूरिस्ट पहुंचे, जिनमें 55237 विदेशी पर्यटक शामिल थे।

88
370 हटने के बाद से सुधर रहे थे हालात, लेकिन..

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद हालात सुधर रहे थे, जिससे वहां घरेलू पर्यटकों के साथ ही विदेशी सैलानियों की संख्या भी बढ़ रही थी। लेकिन अब आतंकियों ने जिस तरह लोगों का खून बहाया है, इसके बाद वहां पर्यटक तेजी से घटेंगे।

Read more Photos on

Recommended Stories