कंगाल पाकिस्तान के लिए गुड न्यूज, इस मामले में टॉप परफॉर्मर बनने की ओर

इसी महीने पाकिस्तानी रुपया डॉलर के मुकाबले 307 रुपए के सबसे नीचले स्तर पर था। आज 29 सितंबर 2023 को सार्वजनिक अवकाश के चलते पाकिस्तानी करेंसी मार्केट बंद है। गुरुवार को पाकिस्तानी करेंसी में 0.1 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

Satyam Bhardwaj | Published : Sep 29, 2023 5:15 AM IST

बिजनेस डेस्क : कंगाल पाकिस्तान (Pakistan) के लिए अच्छी खबर आ रही है। कई महीनों से लगातार रसातल में जा रही अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सकती है। दरअसल, पाकिस्तानी रुपया (Pakistani Rupees) दुनियाभर में सबसे अच्छा परफॉर्मेंस करने की ओर है। इस महीने पाकिस्तानी रुपए सबसे बेहतर प्रदर्शन की कैटेगरी में टॉप पर जाता दिख रहा है। यह टॉप परफॉर्मिंग करेंसी बन सकती है। आइए जानते हैं पाकिस्तान के लिए ऐसा कैसे हो गया...

पाकिस्तानी रुपया टॉप परफॉर्मर करेंसी

पाकिस्तानी करेंसी के दिन लौटाने का काम ग्लोबली अवैध डॉलर के ट्रेड ने किया है। सितंबर 2023 में पाकिस्तानी रुपए में 6 फीसदी का उछाल आया है। डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी करेंसी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके पीछे लंबे समय तक अमेरिका में ब्याज दरों के ऊंचा होना बताया जा रहा है। गुरुवार को पाकिस्तानी करेंसी में 0.1 फीसदी की तेजी देखने को मिली। ये डॉलर के मुकाबले 287.95 प्रति डॉलर तक गई। इसी महीने पाकिस्तानी रुपया डॉलर के मुकाबले 307 रुपए के सबसे नीचले स्तर पर था। आज 29 सितंबर 2023 को सार्वजनिक अवकाश के चलते पाकिस्तानी करेंसी मार्केट बंद है।

पाकिस्तानी करेंसी ने कैसे किया चमत्कार

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ओपन मार्केट से हवाला और हुंडी व्यापार के अवैध चैनलों के जरिए करेंसी में कई रिसाव हो रहे थे। हवाला और हुंडी साउथ एशिया में आम तौर पर फंड ट्रांसफर का एक सिस्टम है। इसमें जब डॉलर की दर पलटती है तो तो जमाखोर निर्यातक जो अपनी निर्यात आय रोके रखते हैं, डॉलर बेचना शुरू कर देते हैं। जिसका असर पाकिस्तानी करेंसी के दिन लौटाने में काम आ रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तानी सरकार ने भी अवैध डॉलर व्यापार में शामिल कई लोगों के खिलाफ एक्शन तेज कर दिए हैं। संघीय जांच एजेंसी ने देश के अंदर कई जगहों पर छापेमारी की है। वहीं, डॉलर की बिक्री की निगरानी के लिए भी कई अधिकारियों की तैनाती मनी एक्सचेंजों पर की गई थी।

इसे भी पढ़ें

डॉलर से आगे निकली हमारे पड़ोसी देश की करेंसी, दुनिया में सबसे मजबूत

 

 

Share this article
click me!