संकट के बीच Paytm का नया दाव, ओला-उबर को टक्कर देने बनाया मास्टर प्लान

पेटीएम ने ऑटो रिक्शा के साथ राइड हेलिंग सर्विस का ट्रायल शुरू किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी आने वाले दिनों में दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, में ऑटो रिक्शा सर्विस की शुरुआत की है। ऐसे में ओला और उबर को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

 

बिजनेस डेस्क. फिनटेक सेक्टर की जानें मानी कंपनी पेटीएम अब ओला-उबर को टक्कर देने की तैयारी कर रही है।  दरअसल, पेटीएम ने ऑटो रिक्शा के साथ राइड हेलिंग सर्विस का ट्रायल शुरू किया है। राइड-हेलिंग सेक्टर में एंट्री का प्लान तैयार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी आने वाले दिनों में दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, में ऑटो रिक्शा सर्विस की शुरुआत की है। इसके लिए कंपनी ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) मदद लेगी।

पेटीएम की ओला-उबर को टक्कर

Latest Videos

भारत में कैब सर्विस देने के मामले में ओला और उबर की दबदबा है। ये दोनों इंडियन मार्केट में राइड हेलिंग सेगमेंट जाना माना नाम है। इनके अलावा रैपिडो, और दूसरी कंपनियां भी इस तरह की सर्विस दे रही है। लेकिन दूसरी कंपनियां ओला-उबर को खास टक्कर नहीं दे पाई है। लेकिन पेटीएम के राइड हेलिंग सेक्टर में उतरने से ओला और उबर को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

पेटीएम की चल रही टेस्टिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेटीएम के ऐप पर ये फीचर सिर्फ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। कंपनी इस फीचर के लिए टेस्टिंग मोड में है। लेकिन धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ाया जाएगा। फिर यह सर्विस दूसरे यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगी। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

मुश्किलों में घिरी पेटीएम

फिनटेक कंपनी पेटीएम बीते कुछ महीनों से मुश्किलों में चल रही है। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जनवरी महीने में पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कार्रवाई की थी। ऐसे में पेटीएम के बिजनेस को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। बीते दिनों  UPI ट्रांजेक्शन के मामले गूगल पे और फोनपे के बाद तीसरे नंबर पर रहा था। अप्रैल के महीने में पेटीएम के ट्रांजेक्शन में 9% की गिरावट आई थी।

यह भी पढ़ें…

मुनाफा घटा, फिर भी निवेशकों को बोनस शेयर के साथ डिविडेंड का तोहफा दे रही ये कंपनी

फटाफट कर लें ये काम, वरना अटक जाएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड