डर के आगे जीत है : ₹2.50 के शेयर ने 20-25 हजार के निवेश को बनाया 1 करोड़

एक पेनी स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न देकर अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। ढ़ाई रुपए के शेयर में 20-25 हजार रुपए लगाने वालों का पोर्टफोलियो आज करोड़ों का हो गया है।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में कई बार 2-3 रुपए के स्टॉक भी करोड़पति बना देते हैं। इन शेयर में 20-25 हजार रुपए लगाने वाले निवेशकों की लॉटरी लग जाती है और कुछ साल होल्ड करके ही करोड़ों का पोर्टफोलियो तैयार हो जाता है। हालांकि, इसके लिए अच्छे रिसर्च की जरूरत होती है। अगर आप भी ऐसे ही किसी मल्टीबैगर रिटर्न वाले पेनी स्टॉक (Penny Stock) को ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारें में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत कभी सिर्फ 2.5 रुपए ही थी। इसमें सिर्फ 25,000 रुपए निवेश करने वालों की रकम बढ़कर 1 करोड़ रुपए हो गई है। आइए जानते हैं इस शेयर का नाम...

ढाई रुपए वाले स्टॉक ने खोली किस्मत

ये शेयर एमके वेंचर्स कैपिटल लिमिटेड (MK Ventures Capital Ltd) का है। 20 साल पहले यह कौड़ियों को भाव मिल रहा था। तब अगर किसी ने कुछ हजार रुपए लगा दिए होते तो उसकी चांदी हो गई होती। इस शेयर की कीमत साल 2004 में सिर्फ 2.5 रुपए थी, जो सोमवार 11 नवंबर को 1,720 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। तब अगर किसी ने सिर्फ 1 लाख रुपए लगा दिए होते तो आज वो बढ़कर 5 से 10 करोड़ तक हो गए होते। मतलब सिर्फ 20-25 हजार लगाने वाले करोड़पति बन जाते।

Latest Videos

एमके वेंचर्स कैपिटल के शेयर बने रिटर्न मशीन

एमके वेंचर्स कैपिटल के शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न (MK Ventures Capital Share Return) दिया है। एक साल के अंदर ही ये शेयर करीब 53% तक बढ़ गया है। तीन साल में इसने 228.66% और पांच साल में 144.67% का जोरदार रिटर्न दिया है। मतलब 5 साल में ही निवेशकों का पैसा डेढ़ गुना हो गया है। पिछले 6 महीने में एमके वेंचर्स के शेयरों में 20.78% की गिरावट आई है लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसमें तेजी चल रही है।

एमके वेंचर्स कैपिटल का मार्केट कैप

एमके वेंचर्स कैपिटल लिमिटेड का मार्केट कैपटलाइजेशन (MK Ventures Capital Market Capitalization) करीब 664 करोड़ रुपए का है। कंपनी पहले इकाब सिक्योरिटीज एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड नाम से जानी जाती थी। इस कंपनी की शुरुआत साल 1991 मेंकी गई थी। यह नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है, जो फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोवाइड कराती है। कंपनी का मुख्य काम शेयरों और सिक्योरिटीज का है। यह ज्यादातर निवेश गतिविधियों और ब्रोकरेज बिजनेस बढ़ाने पर फोकस्ड है। कंपनी का हेडक्वार्टर मुंबई (Mumbai) में है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

सिर्फ एक जुगाड़...गांव की लड़की ने शेयर बाजार से कमाए 2 करोड़

 

सैलरी से खरीदे शेयर से कमाए 67 करोड़, कैसे बदली 10वीं पास शख्स की किस्मत

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara