फाइनेंशियल प्लानिंग करते समय आज यूथ इंश्योरेंस पॉलिसीज को भी इसमें शामिल करता है, जो किसी इमरजेंसी की सिचुएशन में उसकी और फैमिली को सुरक्षा कवच देती हैं। इन पॉलिसीज से रिस्क कम हो सकता है।
बिजनेस डेस्क : इंश्योरेंस पॉलिसी न सिर्फ टेंशन फ्री बनाता है, बल्कि बचत भी कराता है। इमरजेंसी में इन पॉलिसीज से काफी मदद मिल जाती है। ये आपके और फैमिली के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट साबित होते हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, 30 साल की उम्र अगर हो गई है तो हर किसी के पास तीन सबसे जरूरी इंश्योरेंस पॉलिसी जरूर होनी चाहिए। इससे काफी मदद मिलती है और लाइफ में फाइनेंशियल दिक्कतें ज्यादा नहीं आती हैं। आइए जानते हैं इन तीनों इंश्योरेंस के बारें में...
1. लाइफ इंश्योरेंस स्कीम
30 साल की उम्र के बाद फानेंशियल प्लानिंग बेहद जरूरी होती है। ऐसे में लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) यानी जीवन बीमा पॉलिसी काफी काम आती है। टर्म इंश्योरेंस आपकी परिवार को किसी मुसीबत में फाइनेंशियल सेफ्टी देती है। आपके न रहने पर भी यह परिवार के काम आती है। इसमें कई तरह के बेनिफिट्स और प्लान आते हैं। इनकी मदद से आप एक सेफ प्यूचर प्लान बना सकते हैं।
2. हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी
मेडिकल इमरजेंसी किसी भी वक्त आ सकती है। इसके लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। हॉस्पिटल्स और इलाज का खर्चा काफी ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Scheme) किसी वरदान से कम नहीं हैं। इसमें अचानक से बीमारी के खर्चे कवर किए जाते हैं। हॉस्पिटल में एडमिट होने से लेकर दवा और हर खर्च इसके अंदर कवर की जाती हैं। यही कारण है कि 30 की उम्र में पहुंच चुके लोगों को हेल्थ पॉलिसी जरूर लेनी चाहिए।
3. होम इंश्योरेंस पॉलिसी
अपनी कमाई का पाई-पाई जोड़कर हम कोई घर या एसेट तैयार करते हैं लेकिन जब उन्हें कोई नुकसान होता है या चोरी हो जाते हैं तो परेशानियों का पहाड़ सा टूट सकता है। ऐसे में उन्हें बचाने के लिए पॉलिसी लेना बेहद जरूरी है। घर को हमेशा सेफ रखने के लिए होम इंश्योरेंस पॉलिसी (Home Insurance Policy) लेना चाहिए। इसमें कई नुकसान कवर किए जाते हैं। जिससे किसी नुकसान की भरपाई आसान होती है।
इसे भी पढ़ें
इन 10 शेयरों को खरीदने टूट पड़े लोग, सबसे ज्यादा तेजी डिफेंस-रेलवे में
आपके बाद सिर्फ 6 लोग ही आपकी पीएफ पेंशन के हकदार, जानें EPFO का नियम