कर्ज से मुक्ति पाना है तो अपनाएं 4 सबसे आसान फॉर्मूला, जल्द खत्म हो जाएगा लोन

Published : Mar 23, 2024, 04:07 PM IST
Bank Loan

सार

आजकल बैंक आसानी से लोन दे देते हैं। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड या अन्य तरीकों से लोग ज्यादा खर्च करते हैं। जिससे उनके ऊपर वित्तीय बोझ बढ़ जाता है। जिसकी वजह से उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

बिजनेस डेस्क : आजकल खर्चे काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. अगर फाइनेंशियल कंडीशन मजबूत नहीं है तो कर्ज लेने की नौबत आ सकती है। आजकल बैंक से आसानी से लोन भी मिल जा रहे हैं। ऐसे में कई लोग एक से ज्यादा लोन लेकर काम कर रहे हैं। जिससे उन्हें काफी ज्यादा ब्याज और EMI भरनी पड़ती है। इससे उनके पास पैसे नहीं बचते और फिर किसी जरूरत को पूरा करने के लिए उन्हें कहीं से कर्ज या लोन (Loan) उठाना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी एक से ज्यादा लोन लेकर फंस गए हैं और उसे खत्म नहीं कर पा रहे हैं तो यहा जानें 4 ऐसे टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं।

एक से ज्यादा लोन चुकाने के आसान टिप्स

1. फिजूलखर्ची पर लगाएं ब्रेक

अगर आप कर्ज के जाल से बाहर आना चाहते हैं तो सबसे पहले अपनी इनकम और खर्च को लेकर एक बजट बनाएं। जितने भी गैर-जरूरी खर्चे यानी फिजूलखर्ची हैं उन्हें तत्काल रोक दें और बचे पैसों से अपनी EMI का भुगतान करें।

2. नया लोन लेने से बचें

एक कर्ज को खत्म करने के लिए नया लोन न लें, क्योंकि इससे समस्या हल नहीं होगी, बल्कि बढ़ जाएगी। इससे आप एक बार फिर कर्ज के जाल में फंस जाएंगे और नई ईएमआई भी शुरू हो जाएगी। इसलिए ऐसी गलती करने से बचें।

3. ज्यादा ब्याज वाला लोन पहले भरें

अगर आप एक से ज्यादा लोन ले रखा है और उसकी ब्याज भर रहे हैं तो सबसे पहले ज्यादा ब्याज वाले लोन को खत्म करें। इससे ज्यादा ब्याज चुकाने से बच जाएंगे और बोझ भी नहीं बढ़ेगा। इसके अलावा कुछ पैसों की बचत भी होगी, जिससे दूसरी EMI भर सकते हैं।

4. बैंक से लें मदद

आज कल बैंक एक से ज्यादा लोन को एक साथ मिलाने का ऑप्शन भी देते हैं। ये काम आप बैंक से बातचीत कर पूरा कर सकते हैं। मल्टीपल लोन को एक साथ मिलाकर आप अच्छा खासा टाइम पा जाएंगे। इसमें बैंक कम ब्याज लेते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स से सलाह लेकर कुछ उपाय पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

No Cost EMI में बहुत झोल है ! जागो ग्राहक जागो

 

पर्सनल लोन चुकाकर ले रहे चैन की सांस तो रुकिए, अभी बाकी हैं 4 बड़े काम

 

 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग