होली से पहले सरकारी कंपनी ने दी गुड न्यूज, डिविडेंड का ऐलान, जानें कब आएगा पैसा

Published : Mar 19, 2024, 03:48 PM ISTUpdated : Mar 19, 2024, 03:49 PM IST
pension money coins currency

सार

रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन (REC) लिमिटेड रिन्युएबल एनर्जी एक NBFC है, जो पूरे भारत में पावर सेक्टर के फाइनेंसिंग और डेवलपमेंट पर काम करती है। इसकी स्थापना साल 1969 में हुई थी।

बिजनेस डेस्क : होली से पहले सरकारी कंपनी REC Limited ने निवेशकों को गुड न्यूज दी है। रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड रिन्युएबल एनर्जी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड (REC Dividend) का ऐलान किया है। ऊर्जा मंत्रालय के तहत आने वाली सरकारी कंपनी ने बताया कि निवेशकों को एक शेयर पर 4.50 रुपए डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी देते हुए बताया कि, इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 28 मार्च, 2024 गुरुवार तय की गई है। डिविडेंड निवेशकों के खाते में 17 अप्रैल, 2024 या उससे पहले तक आ जाएगा।

REC लिमिटेड के डिविडेंड का इतिहास

बता दें कि इससे पहले आरईसी लिमिटेज ने निवेशकों को 9 फरवरी, 2023 को 3.25 रुपए का डिविडेंड बांटा था। इससे पहले 14 जुलाई, 2023 को 4.35 रुपए, 14 अगस्त 2023 को 3 रुपए, 13 नवंबर 2023 को 3.50 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड दिया था। कंपनी ने अपने निवेशकों को पहला डिविडेंड 08 सितंबर 2008 को बांटा था। पहली बार इस सरकारी कंपनी ने प्रति शेयर पर 3 रुपए का डिविडेंड दिया था।

REC के शेयर की कीमत

इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन REC के मंगलवार के कारोबार पर बात करें तो कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। शेयर गिरावट के साथ मार्केट बंद होने तक स्टॉक 429.05 पर कारोबार कर रहा था। 19 मार्च को स्टॉक में करीब 8 पॉइंट्स गिरावट हुई है, जो 1.88 प्रतिशत के आसपास है।

आरईसी लिमिटेड क्या काम करती है

रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन (REC) लिमिटेड रिन्युएबल एनर्जी एक NBFC है, जो पूरे भारत में पावर सेक्टर के फाइनेंसिंग और डेवलपमेंट पर काम करती है। इसकी स्थापना साल 1969 में हुई थी। हाल ही में आरईसी ने एयरपोर्ट्स, मेट्रो, रेलवे, बंदरगाहों, पुलों जैसे सेक्टर्स के लिए नॉन-पावर इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में डाइवर्सिफाइ किया है।

इसे भी पढ़ें

इंक्रीमेंट टाइम ! जानें कहां और कैसे यूज करें बोनस के पैसे

 

Ambani-Adani के पास भी नहीं जो CAR उसे इस शख्स ने खरीदा, जानें कीमत

 

 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग