सिर्फ 1 मिनट का कर लें काम, वरना अटक जाएगी PM Kisan की 18वीं किस्‍त!

5 अक्टूबर को पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी होगी लेकिन एक छोटी सी चूक आपकी किस्त अटका सकती है। ऐसे में सिर्फ एक मिनट में पता कर सकते हैं कि आपके खाते में 2,000 रुपए आएंगे या नहीं।

Satyam Bhardwaj | Published : Sep 28, 2024 12:09 PM IST

बिजनेस डेस्क : 5 अक्टूबर, 2024 को किसान सम्‍मान निध‍ि की 18 किस्‍त आएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) महाराष्ट्र के वाशिम से पीएम किसान की अगली किस्त (PM Kisan 18th Installment 2024) जारी करेंगे। 9.5 करोड़ लाभार्थी किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। आपकी छोटी सी चूक भी इस बार की किस्त से वंचित कर सकती है। ऐसे में आपको पीएम किसान के पैसे मिलें, इसके लिए सिर्फ एक मिनट का एक काम कर लें।

PM किसान सम्मान निधि क्या है

Latest Videos

केंद्र सरकार किसानों को किसान सम्‍मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Yojana) के तहत हर साल 6,000 रुपए देती है। तीन किस्‍तों में 2-2 हजार रुपए किसानों के बैंक अकाउंट में डाले जाते हैं। अब तक पीएम किसान की 17 किस्‍तें जारी हो चुकी हैं। अब 18वीं किस्त आने वाली है।

इस चूक से नहीं मिलेगी पीएम किसान की 18वीं किस्त

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) में रजिस्‍ट्रेशन करवाते समय अगर कोई जानकारी गलत भरते हैं तो पीएम किसान की किस्त अटक सकती है, इसलिए पता, बैंक अकाउंट जैसी डिटेल्स जरूर दें। NPCI में आधार सीडिंग न होने,पब्लिक फाइनेंशिनेंयल मैनेजमेंट सिस्टम (PFMS) की तरफ से रिकॉर्ड स्वीकार न करने या किसान ई-केवाईसी न कराने से किस्त रूक सकती है।

PM Kisan में eKYC अनिवार्य

पीएम किसान योजना के तहत शर्तों को पूरा करने वाले किसानों को ही इसका फायदा मिलता है। किसानों को अपनी कुछ डिटेल्स देने के साथ ही e-KYC कराना होता है। अगर आप भी इस योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो अपना रजिस्ट्रेशन नंबर याद रखें और e-KYC डिटेल्स फटाफट जाकर अपडेट करवा लें। पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी अन‍िवार्य प्रक्रिया है। इसमें आधार से लिंक मोबाइल नंबर या CSC सेंटर से बायोमीट्रिक तरीके से पूरा किया जाता है। अगर आपकी ये प्रक्रिया अधूरी है या कुछ गलती हो गई है तो तुरंत जाकर सही करा लें, वरना किस्त अटक सकती है। इसकी जानकारी आप पीएम किसान के पोर्टल पर जाकर सिर्फ एक मिनट में ही देख सकते हैं। पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की पूरी लिस्‍ट (PM Kisan Beneficiary List) ऑनलाइन उपलब्‍ध है, आप एक मिनट का समय निकालकर यह चेक कर सकते हैं कि आपको प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि की 18वीं इंस्टॉलमेंट मिलेगी या नहीं।

PM किसान लाभार्थियों की लिस्ट चेक करने की प्रॉसेस

पीएम किसान की किस्त की समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको प्रधानमंत्री किसान योजना से जुड़ी किसी तरह की समस्या है तो ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर लिखकर मदद ले सकते हैं। इसके अलावा ट्रोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 155261, 1800115526 या 011-23381092 पर भी आप मदद ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

पापा रिटायरमेंट बाद हो रहे हैं बोर? कराएं ये 5 काम, खुश होंगे और पैसा भी मिलेगा

 

Gold ETF : रिस्क कम, रिटर्न ज्यादा...खरीदना-बेचना आसान, जानें 10 फायदे

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral