PM Kisan Samman Nidhi: पीएम मोदी ने जारी की किसानों को 13वीं किस्त, अपने खाते में ऐसे चेक करें पैसा

पीएम मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम किसान (PM Kisan Samman Nidhi) की 13वीं किस्त जारी कर दी। इसके तहत 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए रकम ट्रांसफर की गई है।

PM Kisan Samman Nidhi 13th installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम किसान (PM Kisan Samman Nidhi) की 13वीं किस्त जारी कर दी है। इस योजना के तहत 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए 16,000 करोड़ रुपए से अधिक की रकम ट्रांसफर की गई है। बता दें कि इस योजना में किसानों को एक साल में 2,000 रुपए की तीन किस्त यानी 6,000 रुपए दिए जाते हैं।

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी। तब से अब तक 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 2.25 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम बांटी जा चुकी है। इस योजना के तहत 3 करोड़ से ज्यादा महिला लाभार्थियों को भी फायदा हुआ है, जिन्हें 53,600 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम वितरित की गई है। बता दें कि 11वीं और 12वीं किस्तें 2022 के मई और अक्टूबर में दी गई थी।

Latest Videos

ऐसे चेक करें अपनी किस्त का स्टेटस :

- पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

- यहां दाईं ओर Farmers Corner का ऑप्शन मिलेगा।

- इस पर क्लिक करने के बाद Beneficiary Status का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करें।

- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आधार नंबर, बैंक खाता नंबर या मोबाइल नंबर में से कोई एक ऑप्शन सिलेक्ट करें। इन्हें चुनने के बाद आप Get Data पर क्लिक करें।

- यहां क्लिक करने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आपके खाते में अभी पैसा आया है या नहीं।

- अगर FTO is generated and Payment confirmation is pending लिखा आ रहा है तो इसका मतलब है कि आपका पैसा प्रोसेस में है।

किस्त का पैसा नहीं आया तो करें ये काम :

आपके खाते में अगर 13वीं किस्त का पैसा नहीं आया है तो इसका मतलब है कि अकाउंट से जुड़ी कोई समस्या है। इसके लिए आपको PM किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर फार्मर कॉर्नर में हेल्प डेस्क पर जाना होगा। यहां आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर सबमिट करना होगा। इसके बाद एक क्वेरी फॉर्म आएगा। इसमें अकाउंट नंबर, पेमेंट, आधार और दूसरे ऑप्शन भरने होंगे। फिर इसे सबमिट करना होगा।

ये भी देखें : 

शराब नीति घोटाला : मनीष सिसोदिया पर FIR से लेकर जेल जाने तक, जानें इस केस में अब तक क्या-क्या हुआ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts