सार

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शराब नीति घोटाला केस में रविवार को गिरफ्तार किया गया। 9 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें अरेस्ट किया था। आइए जानते हैं इस केस में सिसोदिया पर FIR दर्ज होने से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ?

Delhi Liquor Scam: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शराब नीति घोटाला केस में रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि 9 घंटे तक पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें अरेस्ट कर लिया था। सोमवार को CBI कोर्ट में मनीष सिसोदिया की पेशी है। वहीं, इस गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।

सिसोदिया पर क्या है आरोप?

- 22 जुलाई, 2022 को दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर सिसोदिया पर नियमों का उल्लंघन कर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इसके बाद ED और CBI ने सिसोदिया के खिलाफ जांच शुरू की।

- मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने नए टेंडर जारी करने के बाद शराब ठेकेदारों के 144 करोड़ रुपए गलत तरीके से माफ किए। यानी उन्हें अनुचित लाभ पहुंचाया।

क्या है नई शराब नीति?

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने राजस्व बढ़ाने और उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए नई आबकारी नीति को लागू किया था। दिल्ली में नई आबकारी नीति 17 नवम्बर, 2021 को लागू की गई थी। उस वक्त मनीष सिसोदिया आबकारी मंत्री भी थे।

शराब नीति घोटाले में अब तक क्या-क्या हुआ?

17 अगस्त, 2022 : सीबीआई ने नई आबकारी नीति (2021-22) में धोखाधड़ी, रिश्वतखोरी के आरोप में मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों पर केस दर्ज किया।

19 अगस्त : CBI ने मनीष सिसोदिया के अलावा आप के तीन अन्य सदस्यों के घर पर छापा मारा।

22 अगस्त : ED ने इस केस में CBI से जानकारी मांगी। इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी दर्ज हुआ।

30 अगस्त : मनीष सिसोदिया के पंजाब नेशनल बैंक के लॉकरों की तलाशी ली गई।

27 सितंबर : आप नेता और प्रवक्ता विजय नायर को गिरफ्तार किया गया।

28 सितंबर : अगले ही दिन ED ने दिल्ली शराब घोटाले में शामिल कारोबारी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया।

16 अक्टूबर : CBI ने मनीष सिसोदिया से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की। सिसोदिया ने आरोप लगाए कि इस दौरान एजेंसी ने उन पर आप छोड़ने के लिए दवाब भी बनाया था।

10 अक्टूबर : CBI ने इस मामले में एक और शराब कारोबारी अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया।

30 नवंबर : मनीष सिसोदिया के करीबी अमित अरोड़ा को अरेस्ट किया गया।

14 जनवरी, 2023 : मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर छापा। कम्प्यूटर को सील कर जब्त किया गया।

19 फरवरी : CBI ने मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए तलब किया। लेकिन वो नहीं पहुंचे। किसी और तारीख पर हाजिर होने की बात कही।

26 फरवरी : पूछताछ के लिए CBI दफ्तर पहुंचे सिसोदिया। 9 घंटे तक पूछताछ के बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया।

ये भी देखें : 

Delhi Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से हंगामा, संजय राउत बोले-भाजपा में क्या सभी हिमालय से आए साधू बैठे हैं?