प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र दौरे के दौरान फिनटेक सेक्टर की ग्रोथ की तारीफ की। उन्होंने जनधन योजना, आधार कार्ड और मोबाइल से हुई डिजिटल क्रांति पर बात की और AI के एथिकल यूज के लिए ग्लोबल फ्रेमवर्क बनाने की बात कही।
बिजनेस डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को महाराष्ट्र दौरे पर हैं। पालघर के सिडको ग्राउंड में 76,000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। इससे पहले पीएम मोदी ने मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (Jio World Convention Center) में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में उन्होंने AI के दुरुपयोग पर चिंता जाहिर की। उन्होंने इसके एथिकल यूज के लिए ग्लोबल फ्रेमवर्क बनाने की बात कही। PM ने जनधन खाते से लेकर माइक्रो लोन स्कीम तक की तारीफ की। जानिए 28 मिनट की स्पीच में पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा...
फिनटेक स्टार्टअप में 500% का इजाफा
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में फिनटेक स्पेस में 31 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश हुआ है। 10 साल में फिनटेक स्टार्टअप में 500% का इजाफा हुआ है। सस्ते फोन-डेटा और जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट्स का काम तो शानदार रहा है।
हर भारतीय के पास डिजिटल आइडेंटिटी
10 साल में ही देश में ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्या 6 करोड़ से बढ़कर 94 करोड़ के करीब पहुंच गई है। आज 18 साल से ज्यादा का शायद ही कोई हो, जिसकी डिजिटल आइडेंटिटी मतलब आधार कार्ड न बना हो।
जनधन में 53 करोड़ बैंक खाते
पीएम ने कहा कि दो दिन पहले ही जन धन योजना (Jan Dhan Yojana) के 10 साल पूरे हुए। यह योजना महिला सशक्तिकरण का माध्यम बन चुकी है। इसमें 29 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के बैंक अकाउंट्स खुले हैं। आज 53 करोड़ से ज्यादा जन धन खाते हैं। इसका मतलब पिछले 10 साल में हमने यूरोपीय आबादी के बराबर लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा है। जन धन, आधार और मोबाइल ने डिजिटल लेनदेन में क्रांति ला दी है।
27 लाख करोड़ से ज्यादा माइक्रो लोन
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रोफाइनेंस स्कीम 'प्रधानमंत्री मुद्रा योजना' के तहत 27 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा लोन बांटे गए हैं। इस योजना के लाभार्थियों में 70 प्रतिशत महिलाएं हैं।
इसे भी पढ़ें
क्या है वाधवन बंदरगाह प्रोजेक्ट? अंतरराष्ट्रीय व्यापार में ऐसे होगा सहायक
PM मोदी ने मांगी माफ़ी, शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने पर जानें क्या कहा?