PNB Digital Payment System : अब बिना इंटरनेट फीचर फोन से भी करें ऑनलाइन पेमेंट, ऐसा सिस्टम लाने वाला पीएनबी पहला बैंक

UPI 123PAY से पीएनबी यूजर्स बिना इंटरनेट भी पेमेंट कर सकेंगे। किसी भी फीचर फोन या कम इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले एरिया में इसकी सुविधा मिलेगी। इस सुविधा का लाभ कई भाषाओं में उठा सकते हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 12, 2023 11:09 AM IST

बिजनेस डेस्क : पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर्स के लिए खुशखबरी है। अब यूजर्स फोन से IVR नंबर यूज कर UPI के जरिए डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। PNB पब्लिक सेक्टर का पहला बैंक बन गया है, जिसने IVR बेस्ड UPI सॉल्यूशन लॉन्च कर दिया है। मतबल अब पीएनबी कस्टमर्स आवीआर बेस्ड यूपीआई के जरिए आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। इस डिजिटल पेमेंट सिस्टम के जरिए पीएनबी ने अपनी डिजिटल विजन भी पेश कर दिया है। पब्लिक सेक्टर की प्रमुख बैंक 2025 तक कार्डलेस और कैशलेस सोसाइटी बनाने के लिए UPI 123PAY आईवीआर बेस्ड यह यूपीआई सॉल्यूशन पेश किया है।

PNB यूजर बिना इंटरनेट कर सकते हैं पेमेंट

Latest Videos

बता दें कि UPI अपने यूजर को रियल टाइम तुरंत पेमेंट की सुविधा देती है। 24 घंटे इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। अभी तक यूपीआई के जरिए पेमेंट की सुविधा स्मार्टफोन या USSD से ही की जाती थी। इंटरनेट की मदद से ही यह पेमेंट होता था। लेकिन अब UPI 123PAY से पीएनबी यूजर्स बिना इंटरनेट भी पेमेंट कर सकेंगे। किसी भी फीचर फोन या कम इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले एरिया में इसकी सुविधा मिलेगी। इस सुविधा का लाभ कई भाषाओं में उठा सकते हैं।

PNB की सुविधा का किसे मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

पीएनबी के सीईओ की तरफ से जानकारी दी गई है कि देश की ज्यादा आबादी गांवों और छोटे शहरों में रहती है। जहां आज भी कैश में ज्यादा पेमेंट होता है। पीएनबी की 63 प्रतिशत ब्रांचे ग्रामीण और छोटे शहरों में ही खोली गई है। यहां पंजाब नेशनल बैंक के पास बड़ी संख्या में कस्टमर्स हैं। उन्होंने बताया कि स्मार्टफोन या इंटरनेट कनेक्टिविटी न रखने वालों को इस फैसिलिटी का सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। UPI 123PAY उनके लिए काफी फायदेमंद है। देश में कहीं भी इससे पेमेंट कर सकते हैं।

PNB UPI 123PAY का यूज कैसे करें

इसे भी पढ़ें

Digital Payment: दुनिया में सबसे ज्यादा ट्रांजेक्शन कर टॉप पर पहुंचा भारत, जानें किन 4 दिग्गज देशों को छोड़ा पीछे

 

PPF Account की मैच्योरिटी पूरी हो गई तो क्या करें? जानें कैसे कर सकते हैं ज्यादा कमाई

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी