सबसे तेज रिटर्न देने वाला म्यूचुअल फंड आया SEBI की रडार पर, जानें क्या है वजह?

Published : Jun 24, 2024, 11:46 PM ISTUpdated : Jun 24, 2024, 11:58 PM IST
sip mutual fund

सार

बाजार नियामक सेबी क्वांट म्यूचुअल फंड के खिलाफ फ्रंट रनिंग के कथित मामलों के खिलाफ जांच कर रहा है। बता दें कि क्वांट म्यूचुअल फंड पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले फंड हाउसेस में से एक है।

Sebi Action on Quant Mutual Fund: क्वांट म्यूचुअल फंड पिछले तीन साल में सबसे अच्छा और फास्ट रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड हाउसों में से एक रहा है। हालांकि, अब वो बाजार नियामक सेबी की रडार पर आ गया है। दरअसल, सेबी क्वांट म्यूचुअल फंड के खिलाफ फ्रंट रनिंग के कथित मामले में जांच कर रहा है। वहीं, क्वांट म्यूचुअल फंड ने कहा है कि वो सेबी के साथ जांच में पूरा सहयोग कर रहा है।

SEBI ने म्यूचुअल फंड दफ्तरों की भी ली तलाशी

इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि क्वांट म्यूचुअल फंड के खिलाफ सेबी फ्रंट रनिंग की जांच कर रहा है। साथ ही सेबी ने कंपनी के दफ्तरों की भी तलाशी ली है। अब कंपनी ने खुद सेबी के द्वारा जांच की बात कबूल कर ली है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हाल ही में क्वांट म्यूचुअल फंड को सेबी से इन्क्वायरी मिली हैं और हम इस बारे में अपने ग्राहकों की फिक्र को दूर करना चाहते हैं। हम भरोसा दिलाते हैं कि क्वांट म्यूचुअल फंड एक रेगुलेटेड एंटिटी है और हर तरह की जांच में SEBI को पूरा सहयोग कर रहे हैं। हम सेबी को जरूरत पड़ने पर रेगुलर डेटा उपलब्ध कराते रहेंगे।

क्या है फ्रंट-रनिंग?

म्यूचुअल फंड में फ्रंट-रनिंग एक इलीगल प्रैक्टिस है। इसमें ब्रोकर या डीलर पर्सनल ट्रेड के लिए बड़े पेंडिंग म्यूचुअल फंड ट्रांजैक्शन के एडवांस नॉलेज का इस्तेमाल करता है। म्यूचुअल फंड शेयर बाजारों में बॉइंग और सेलिंग के बड़े ऑर्डर डीलरों जैसे मीडिएटर्स के जरिए एग्जीक्यूट करते हैं। ऐसे में डीलर म्यूचुअल फंड की बड़ी खरीदारी या बिकवाली से ठीक पहले प्रॉफिट कमाने के लिए उन स्टॉक्स में एंट्री ले लेता है। ऐसे में जब म्यूचुअल फंड उन स्टॉक्स को बड़ी संख्या में खरीदते हैं तो स्टॉक में तेजी आती है और ब्रोकर प्रॉफिट कमाने के लिए अपने शेयरों को बेच देता है। इसी तरह म्यूचुअल फंड की स्टॉक सेलिंग के दौरान डीलर शॉर्ट सेलिंग के जरिये पैसा कमाते हैं।

Quant Mutual Fund सबसे तेजी से बढ़ने वाला फंड हाउस

बता दें कि क्वांट म्यूचुअल फंड की शुरुआत 2017 में हुई। क्वांट म्यूचुअल फंड को सबसे तेजी से बढ़ने वाला म्यूचुअल फंड हाउस माना जाता है। 2019 में क्वांट म्यूचुअल फंड के पास करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति थी, जो जनवरी 2020 में बढ़कर 258 करोड़ रुपए हुआ। वहीं, जून 2024 में ये 90,000 करोड़ रुपए के पार पहुंच चुका है।

ये भी देखें : 

पत्नी डेंटिस्ट तो बहू वकील, कुछ ऐसी है Gautam Adani की फैमिली

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर