
Ambani family Raksha Bandhan : आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। यह भाई-बहन के प्यार का त्योहार है। इस दिन बहनें राखी बांधती हैं और भाई उन्हें हमेशा साथ निभाने का वादा करते हैं। लेकिन सोचिए, अगर आपका भाई दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हो तो कैसा होगा? आज हम बात कर रहे हैं मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बहनों की, जो लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन अपनी लग्जरी लाइफ और बिजनेस में काफी आगे हैं। इनके नाम दीप्ति सालगांवकर और नीना कोठारी है।
दीप्ति मुकेश और अनिल अंबानी की सबसे छोटी बहन हैं। उनकी शादी गोवा के बड़े बिजनेसमैन दत्तराज सालगांवकर से हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सालगांवकर परिवार की नेटवर्थ करीब 1 अरब डॉलर है। सालगांवकर परिवार के पास गोवा का एक मशहूर फुटबॉल क्लब भी है। दीप्ति की बेटी इशिता सालगांवकर भी बिजनेस में एक्टिव हैं। उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है। 2016 में उनकी शादी नीरव मोदी के भाई नीशाल मोदी से हुई थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा नहीं चला। 2022 में इशिता ने नेक्सजू मोबिलिटी के फाउंडर अतुल्य मित्तल से शादी की।
इसे भी पढ़ें- Mukesh Ambani: 5 साल से जीरो सैलरी पर काम कर रहे मुकेश अंबानी, फिर भी अरबों के मालिक
वीएमसालगांवकर ग्रुप अंबानी सिस्टर्स में सबसे छोटी दीप्ति सालगांवकर के ससुराल की कंपनी है, जो कई तरह के बिजनेस करती है। उनके पास ट्रैवल एजेंसी, रियल इस्टेट, एजुकेशन और फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट का बिजनेस है। गोवा में उनका शानदार मैरियट रिजॉर्ट और स्पा भी है, जो लग्जरी होटल्स में गिना जाता है।
नीना कोठारी की पहचान एक सफल बिजनेसवुमन की है। उनके पास जावाग्रीन नाम का कॉफी और फूड कैफे है। साथ ही वह एच सी कोठारी ग्रुप में डायरेक्टर भी हैं। साल 1986 में उन्होंने बिजनेसमैन भद्रश्याम कोठारी से शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम अर्जुन और नयनतारा हैं। 2015 में पति का निधन हो गया, जिसके बाद नीना ने बिजनेस की कमान संभाली और दो नई कंपनियां शुरू कीं, कोठारी सेफ डिपॉज़िट लिमिटेड और कोठारी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड।
इसे भी पढ़ें- Mukesh Ambani के नेबर भी कम नहीं ! जानें किन अरबपतियों का है Antilia के पास आशियाना