मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया दुनिया के सबसे महंगे घरों में गिना जाता है। ऐसे में जानें अंबानी परिवार के 'महल' के पास कौन-कौन से अरबपति रहते हैं।

भारत में शायद ऐसा कोई शख्स हो, जिसे मुकेश अंबानी के लग्जरी घर एंटीलिया (Antilia) के बारे में ना पता हो। रिलायंस चेयरमैन अपने परिवार के साथ यहीं रहते हैं। एंटीलिया, देश नहीं बल्कि दुनिया के सबसे महंगे घरों की फेहरिस्त में शामिल है। लेकिन क्या आप जानते है, अंबानी फैमिली का पड़ोसी कौन है?

मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया में किस एरिया में है?

अंबानी परिवार मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक अल्टामाउंट रोड पर रहता है। ये कुंबला हिल्स के पास स्थित है। बता दें, इस क्षेत्र में बड़े-बड़े करोड़पतियों को घर लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।

मुकेश अंबानी का पड़ोसी कौन है?

अल्टमाउंट रोड पर मुकेश अंबानी के अलावा कई अन्य अरपतियों के घर भी स्थित हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

ये भी पढ़ें- हर रात वही रूटीन, 40 साल से नहीं बदली मुकेश अंबानी की ये आदत, बच्चे भी हो गए परेशान !

एंटीलिया के पास रहते हैं ये अरबपति

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर के पास YES Bank के फाउंडर्स में से एक राणा कपूर का घर भी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, उन्होंने 2012 में 130 करोड़ का बंगला खरीदा था। जिसकी कीमत 150 करोड़ से ज्यादा है।

2017 में Tata Sons की कमान संभालने वाले चेयरमन एन चंद्रशेखरन भी इसी इलाके में रहते हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं, उन्होंने 5-7 साल पहले यहां पर एक टॉवर में डुप्लेक्स हाउस खरीदा था, जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपए के आसपास है।

Dream-11 के को-फाउंडर हर्ष जैन ने मुंबई के इस पॉश इलाके में डुप्लेक्स होम खरीदा है, जहां वह अपनी पत्नी रचना जैन के साथ रहते हैं। इस तरह वह भी मुकेश अंबानी के पड़ोसी हुए। उनके घर की कीमत लगभग 72 करोड़ रुपए बताई जाती है।

भारत के प्रतिष्ठित समूहों में शामिल Jindal Group इस्पात सेक्टर में छाप छोड़ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2023-24 में JSW एनर्जी के सीईओ प्रशांत जैन ने यहीं पर घर खरीदा था।

ये भी पढ़ें-घर की सजावट में झूमर जोड़ेगा ग्लैमर ! अमेजन से 50% की छूट पर खरीदें ये प्रोडक्ट

एंटीलिया की कीमत कितनी है?

मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया दुनिया के सबसे महंगे घरों में शुमार है, जिसकी कीमत 15 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है।

एंटीलिया की खासियत

एंटीलिया 27 मंजिला इमारत है। जहां 6 फ्लोर्स को पर्सनल यूज के लिए तैयार किया गया है। घर के हर कोने में शानदार डिजाइन और इंटीरियर देखने को मिलता है। ये घर लग्जरी और बेहतरीन हाइटेक सुविधाओं से लैस है।