मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर इंसानों की फेहरिस्त में शामिल हैं, उनकी कहानी हर किसी को प्रेरणा देती है लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी एक आदत के बारे में, जो 40 सालों से अब तक नहीं बदली। यहां तक कि उनके बच्चे भी इसे पसंद नहीं करते।
एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की लाइफस्टाइल से जुड़ी चीजें जानने के लिए लोग अक्सर उत्सुक रहते हैं। जैसे उनका खाना कैसा है, वो हर रोज क्या क्या करते हैं, ऐसे कई सवालों के जवाब लोगों के मन में आते रहते होंगे। जब भी रिलायंस समूह के चेयरमैन से उनकी सफलता का राज पूछा जाता है, वह लक्ष्य पर अडिग रहने की बात कहते हैं। उनका मानना है, जो चीजें नहीं हुई हैं उसे पकड़कर बैठे रहने के बजाय आगे का सोचना चाहिए। इसलिए 68 साल की उम्र में वह करोड़ों युवाओं के आइकन हैं।
यदि आप भी जानना चाहते हैं मुकेश अंबानी की तरह सक्सेस कैसे प्राप्त करें, इसका जवाब खुद उनके बेटे आकाश अंबानी ने एक इंटरव्यू में दिया था। आकाश ने बताया था, उनके पिता जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए सबसे बड़े प्रेरणास्त्रोत हैं। वह परिवार के साथ काम भी सलीके ढंग से संभालते हैं। आकाश ने बताया कि मुकेश अंबानी सोने से पहले एक काम जरूर करते हैं, चाहे वह कितने थके क्यों ना हो।
सोने से पहले ये काम करते हैं मुकेश अंबानी
आकाश अंबानी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था- पिता मुकेश अंबानी की रात दो बजे से पहले नहीं सोते हैं। वह लगातार 40 सालों से हर एक मेल खुद पढ़ते हैं और खुद जवाब देकर काम करते हैं। ये आदत कभी-कभी परेशान भी करती है। आगे कहा- “पापा इतने सालों बाद भी मेल-जीमेल चेक करते हैं और खुद क्लियर करते हैं, चाहे उनका शेड्यूल कितना बिजी क्यों ना हो, जब तक वह काम पूरा नहीं कर लेते तब तक जगते रहते हैं।"
ये भी पढ़ें- Mukesh Ambani की Reliance इंडस्ट्रीज ने लिया सबसे बड़ा भारतीय लोन, 24900 करोड़ का विदेशी कर्ज मिला
नीता अंबानी रखती हैं नजर
इस दौरान आकाश अंबानी ने मां नीता अंबानी की तारीफ करते हुए कहा था कि वह काम को लेकर पैशनेट हैं उन्हें हर काम परफेक्ट चाहिए, चाहे वो बिजनेस हो या फिर क्रिकेट। यहां तक कि जब हम मैच देख रहे होते हैं, तो मां हर चीज नोटिस करती हैं ये वाकई में प्रेरणादायक है। जिस तरह उनके माता-पिता काम के लिए समर्पित हैं, उससे उन्हें भी काम करने की प्रेरणा मिलती है।
ये भी पढ़ें- ₹100 की इस डिश के बिना नहीं रह पाते Mukesh Ambani! ऐसा क्या है खास
मुकेश अंबानी की नेटवर्थ
फोर्ब्स की रियलटाइम बिलियनेयर लिस्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी दुनिया के 16वें सबसे अमीर शख्स हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 107.3 अरब डॉलर है।
