रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बजाज फाइनेंस को उसके दो लोन प्रोडक्ट eCom और इंस्टा EMI कार्ड के तहत लोन की मंजूरी और डिस्ट्रीब्यूशन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
RBI Action Against Bajaj Finance: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बजाज फाइनेंस को उसके दो लोन प्रोडक्ट eCom और इंस्टा EMI कार्ड के तहत लोन की मंजूरी और डिस्ट्रीब्यूशन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। रिजर्व बैंक ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45 L (1-B) के तहत बजाज फाइनेंस लिमिटेड को लोन बांटने पर रोक लगाई गई है।
रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, ये आदेश बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance Limited) के दो प्रोडक्ट्स eCom और इंस्टा EMI कार्ड पर लागू होगा। रिजर्व बैंक का कहना है कि बजाज फाइनेंस ने डिजिटल लोन देने के लिए जरूरी प्रावधानों का पालन नहीं किया, जिसके चलते उसके खिलाफ ये एक्शन लिया गया है। RBI ने ये भी कहा है कि इन कमियों को दूर करने और हमारी संतुष्टि के बाद इन प्रतिबंधों की दोबारा समीक्षा की जाएगी।
Bajaj Finance देश की सबसे बड़ी NBFC कंपनी
बता दें कि मार्केट कैप के लिहाज से बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Limited) देश की सबसे बड़ी NBFC कंपनी (Non-Banking Finance Company) है। के बंद भाव पर इसका मार्केट कैप 4,46,478 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही बजाज फाइनेंस देश की 10वीं सबसे मूल्यवान कंपनी भी है।
गिरावट के साथ बंद हुआ Bajaj Finance का शेयर
बुधवार 15 नवंबर को बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance Limited) के शेयर में गिरावट देखी गई और ये 1.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,224 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। बजाज फाइनेंस की बात करें तो इसके शेयर का 52 वीक हाई 8,192 रुपए का है। वहीं, इसका 52 वीक लो लेवल 5,485 रुपए का है।
ये भी देखें :
छठ पर जाना है घर और नहीं मिल रही सीट, इस ट्रिक से पाएं कन्फर्म टिकट
उद्योग जगत के लिए बेहद मनहूस रहे पिछले 24 घंटे, भारत ने खो दिए 3 दिग्गज बिजनेसमैन