इन स्टॉक्स के दम पर शेयर बाजार ने भरी उड़ान, निवेशकों ने कमाए 9 लाख करोड़

Published : Aug 07, 2024, 05:32 PM IST
share market

सार

तीन दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में बुधवार को तेजी देखने को मिली। ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव संकेतों के बाद सेंसेक्स 874 अंक उछला और निफ्टी में 304 अंकों की तेजी आई। इस रिकवरी से निवेशकों को 9 लाख करोड़ रुपए का लाभ हुआ।

बिजनेस डेस्क : तीन दिन की गिरावट के बाद शेयर मार्केट ने बुधवार को बड़ी रिकवरी की। ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव संकेतों के बाद सेंसेक्स में 874 अंकों यानी 1.11% की तेजी आई। सेंसेक्स 79,468 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी 304 अंक की तेजी के साथ 24,297 के लेवल पर बंद हुआ। 7 अगस्त को सबसे ज्यादा निफ्टी ऑयल एंड गैस के शेयर 3.06% तक उछलें। वहीं, मेटल, फार्मा के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। मार्केट में इस तेजी से निवेशकों ने 9 लाख करोड़ रुपए कमाए।

इन शेयरों के दम पर ऊपर चढ़ा शेयर मार्केट

शेयर मार्केट में रिकवरी में सबसे ज्यादा योगदान अडानी ग्रुप, टाटा ग्रुप, इंफोसिस, रिलायंस, एलएंडटी ग्रुप, HDFC बैंक का रहा। टाटा स्टील के शेयर में करीब 2.5% की तेजी आई। इंफोसिस के शेयरों में 2%, एलएंडटी में 1.85%, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के स्टॉक्स में 1% से कम तेजी आई।

इन स्टॉक्स में भी उछाल

NSE पर जिन शेयरों में तेजी आई उनमें ONGC टॉप पर रहा। इस शेयर में सबसे ज्यादा 7.45% का उछाल देखने को मिला। कोल इंडिया के शेयर 6.24%, अडानी इंटरप्राइजेज में 3.70%, अडानी पोर्ट्स 3.25% और पावरग्रिड के शेयर में 3.20% की तेजी आई।

इन शेयरों में रही गिरावट

इंडइंड बैंक- 2.45 फीसदी, टेक महिंद्रा- 0.63 फीसदी, ब्रिटानिया- 0.32 फीसदी की गिरावट रही। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन के शेयर में भी एक फीसदी से कम की गिरावट देखने को मिली।

निवेशकों की कितनी कमाई

बुधवार को मार्केट में अच्छी रिकवरी के बाद निवेशकों ने 9 लाख करोड़ से ज्यादा की कमाई की। मंगलवार को बाजार गिरने के बाद BSE का मार्केट कैप 4,39,59,953.56 करोड़ पर आ गया था, जो 7 अगस्त को बढ़कर 4,48,63,731.51 करोड़ पर पहुंच गया। इसका मतलब निवेशकों को कुल 9,03,777.95 करोड़ रुपए का जबरदस्त लाभ हुआ है।

इसे भी पढ़ें

बेचकर निकल लें इन कंपनियों के शेयर, बांग्लादेश हिंसा में गिर सकते हैं

 

Gold Price : दिल्ली से लेकर UP तक सोना लुढ़का, आज इतना सस्ता हुआ गोल्ड

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें