इन स्टॉक्स के दम पर शेयर बाजार ने भरी उड़ान, निवेशकों ने कमाए 9 लाख करोड़

तीन दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में बुधवार को तेजी देखने को मिली। ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव संकेतों के बाद सेंसेक्स 874 अंक उछला और निफ्टी में 304 अंकों की तेजी आई। इस रिकवरी से निवेशकों को 9 लाख करोड़ रुपए का लाभ हुआ।

Satyam Bhardwaj | Published : Aug 7, 2024 12:02 PM IST

बिजनेस डेस्क : तीन दिन की गिरावट के बाद शेयर मार्केट ने बुधवार को बड़ी रिकवरी की। ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव संकेतों के बाद सेंसेक्स में 874 अंकों यानी 1.11% की तेजी आई। सेंसेक्स 79,468 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी 304 अंक की तेजी के साथ 24,297 के लेवल पर बंद हुआ। 7 अगस्त को सबसे ज्यादा निफ्टी ऑयल एंड गैस के शेयर 3.06% तक उछलें। वहीं, मेटल, फार्मा के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। मार्केट में इस तेजी से निवेशकों ने 9 लाख करोड़ रुपए कमाए।

इन शेयरों के दम पर ऊपर चढ़ा शेयर मार्केट

Latest Videos

शेयर मार्केट में रिकवरी में सबसे ज्यादा योगदान अडानी ग्रुप, टाटा ग्रुप, इंफोसिस, रिलायंस, एलएंडटी ग्रुप, HDFC बैंक का रहा। टाटा स्टील के शेयर में करीब 2.5% की तेजी आई। इंफोसिस के शेयरों में 2%, एलएंडटी में 1.85%, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के स्टॉक्स में 1% से कम तेजी आई।

इन स्टॉक्स में भी उछाल

NSE पर जिन शेयरों में तेजी आई उनमें ONGC टॉप पर रहा। इस शेयर में सबसे ज्यादा 7.45% का उछाल देखने को मिला। कोल इंडिया के शेयर 6.24%, अडानी इंटरप्राइजेज में 3.70%, अडानी पोर्ट्स 3.25% और पावरग्रिड के शेयर में 3.20% की तेजी आई।

इन शेयरों में रही गिरावट

इंडइंड बैंक- 2.45 फीसदी, टेक महिंद्रा- 0.63 फीसदी, ब्रिटानिया- 0.32 फीसदी की गिरावट रही। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन के शेयर में भी एक फीसदी से कम की गिरावट देखने को मिली।

निवेशकों की कितनी कमाई

बुधवार को मार्केट में अच्छी रिकवरी के बाद निवेशकों ने 9 लाख करोड़ से ज्यादा की कमाई की। मंगलवार को बाजार गिरने के बाद BSE का मार्केट कैप 4,39,59,953.56 करोड़ पर आ गया था, जो 7 अगस्त को बढ़कर 4,48,63,731.51 करोड़ पर पहुंच गया। इसका मतलब निवेशकों को कुल 9,03,777.95 करोड़ रुपए का जबरदस्त लाभ हुआ है।

इसे भी पढ़ें

बेचकर निकल लें इन कंपनियों के शेयर, बांग्लादेश हिंसा में गिर सकते हैं

 

Gold Price : दिल्ली से लेकर UP तक सोना लुढ़का, आज इतना सस्ता हुआ गोल्ड

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh